बातचीत के बाद चीन के बदलने लगे सुर | Hindi Podcast

0

देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में​ सिर्फ Journalistcafe.com पर।

स्टोरी 1- तब्लीगी जमात की गलती अक्षम्य-योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दैनिक समाचार पत्र से बातचीत में कहा कि तब्लीगी जमात के बारे में कहा कि मरकज और तब्लीगी जमात के लोगों ने जो कृत्य किए थे वो सवास्तव में अक्षम्य था। बीमारी होना कोई अपराध नहीं है, लेकिन बीमारी को यह जानते हुए भी छुपाना कि इससे संक्रमण बढ़ सकता है, यह अपराध है। उन्होंने कहा कि तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों ने जगह-जगह पर जाकर संक्रमण फैलाया। पुलिस ने जब कार्रवाई की तो वहां पर भी जिस प्रकार व्यावहार किया गया यह सही नहीं था। कहीं पर नंगे होकर नर्सिंग स्टाफ के साथ बदसलूकी तो कहीं पर मारपीट। ये अक्षम्य अपराध था।

स्टोरी 2- बातचीत के बाद चीन के बदलने लगे सुर

एक महीने से अधिक समय तक लद्दाख में सीमा पर तनातनी के बाद अब चीन के सुर बदल गए हैं। शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत से पहले चीन ने कहा है कि वह भारत के साथ सभी प्रासंगिक मुद्दों को उचित तरीके से सुलझाने को प्रतिबद्ध है। इससे पहले दोनों देशों की सेनाएं भी कुछ पीछे हट चुकी हैं।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ”चीन और भारत के बीच सीमा क्षेत्र में हालात स्थिर और नियंत्रणयोग्य है।” शनिवार को सैन्य अधिकारियों के बीच होने जा रही बैठक को लेकर सवाल पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा, ”हमारे पास सीमा सबंधी अच्छा तंत्र मौजूद है और हम सैन्य व कूटनीतक चैनलों के जरिए करीबी संपर्क में रहते हैं। हम प्रासंगिक मुद्दों के उचित समाधान को प्रतिबद्ध हैं।”

 

स्टोरी 3- बस पॉलिटिक्स पर बोले योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस प्रकरण को लेकर प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी का राजनीतिक स्टंट करार दिया है। सीएम योगी कहा कि उन्होंने जो 1000 बसों की लिस्ट भेजी तो उनमें से 294 का पास ना तो फिटनेस थी और ना ही परमिट। 67 ऐसे नंबर थे जो न बस थी और न ही ऑटो। 31 ऐसे नंबर थे जिसका रजिस्ट्रेशन ऑटो और स्कूटर के नाम पर था। योगी आदित्यनाथ ने इसे कोरोना संकट काल में भद्दा मजाक बताया। उन्होंने कहा कि बाद में उन्होंने लिस्ट को लेकर कहा कि गलती हुई। साथ ही यह भी कहा कि नोएडा और गाजियाबाद में बसें देने की बात कही, लेकिन वहां कोई भी बस नहीं थी। बाद में उन्होंने कहा कि हमारी बसें आगरा में खड़ी हैं। जब वहां देखा गया तो वहां भी बसें नहीं थीं। हां, राजस्थान निगम की कुछ बसें जरूर थीं।

 

स्टोरी 4— SC में प्रवासियों के पलायन पर सुनवाई पूरी

सुप्रीम कोर्ट में प्रवासी मजदूरों के पलायन के मामले पर सुनवाई पूरी हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आदेश सुरक्षित रखते हुए मंगलवार, 9 जून को आदेश देने की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि हम सभी मजदूरों को वापस पहुंचाने के लिए 15 दिन दे सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि राज्य हमें बताएं कि जो लोग घर वापस लौट रहे हैं उन्हें रोजगार देने का क्या इंतजाम है। वहीं, सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि रेलवे ने 3 जून तक 4,228 श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं। उन्‍होंने कहा कि ट्रेन और सड़क मार्ग से 1 करोड़ लोगों को घर भेजा गया है। बताया कि अभी राज्य सरकारों ने 171 ट्रेन का अनुरोध कर रखा है। अनुरोध मिलने के 24 घंटे के भीतर ट्रेन का बंदोबस्त किया जा रहा है। वहीं, महाराष्ट्र ने सिर्फ 1 ट्रेन का अनुरोध किया है। अभी तक महाराष्ट्र से 802 ट्रेनें चली है।

 

स्टोरी 5- फिर सस्ता हुआ सोना

अनलॉक भारत में अब जीवन धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है। शादी के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में रौनक अब दिखने लगी है। आज 5 जून यानी शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में लगातार चौथे दिन भी गिरावट देखने को मिल रही है। 22 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का सोना सस्ता हुआ है। वहीं चांदी भी 255 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है।  एक जून को 24 कैरेट सोना 47043 के रेट से बिका था। वहीं सोना दो जून को 47075, तीन जून को 46845 और 4 जून को 46767 रुपये बिका था।इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।

यह भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया 2’ के सेट से लीक हुआ वीडियो, कार्तिक आर्यन की बाहों में दिखीं कियारा आडवाणी

यह भी पढ़ें: लड़की के इतने करीब आए कार्तिक आर्यन, पीछे से आई आवाज ‘किस मी’

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More