Akhilesh Yadav Birthday: अपने जन्मदिन पर अखिलेश ने यूपी बोर्ड के टॉपर्स को दिया गिफ्ट

0

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उन्होंने इस साल यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप 5 रैंक हासिल करने वाले छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया है. अखिलेश यादव ने 1 जुलाई, 2022 को राजधानी लखनऊ में ‘मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह’ का आयोजन किया.

इस समारोह में यूपी बोर्ड हाई स्कूल के टॉप 5 और यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के टॉप 5 छात्रों को बुलाया गया था. इन छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर पर लैपटॉप दिया गया. अखिलेश यादव ने समारोह में कहा ‘सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है. हम सरकार में नहीं है, फिर भी लैपटॉप बांट रहे है और उनको याद दिला रहे है.’

ये हैं यूपी बोर्ड के मेधावियों की लिस्ट

इंटरमीडिएट

पहली रैंक- दिव्यांशी (फतेहपुर) – 477 अंक
दूसरी रैंक- अंशिका यादव (प्रयागराज), और योगेश प्रताप सिंह (बाराबंकी )- 475 अंक
तीसरी रैंक- बाल कृष्ण (फतेहपुर) – 471 अंक
चौथी रैंक- प्रखर पाठक (कानपुर), दिव्या मिश्रा (प्रयागराज), आंचल यादव (प्रयागराज), और अभिमन्यु वर्मा (बारबंकी) – 470 अंक
पांचवी रैंक- जतिन राय (मुरादाबाद), स्वाति गोस्वामी (लखनऊ), और श्रेया सोनी (सुल्तानपुर) – 469 अंक

Akhilesh Yadav Distributed Laptop to UP Board 10th 12th Toppers

हाई स्कूल

पहली रैंक- प्रिंस पटेल (कानपुर) – 586 अंक
दूसरी रैंक- संस्कृति ठाकुर (मुरादाबाद), और किरण कुशवाहा (कानपुर )- 585 अंक
तीसरी रैंक- अनिकेत शर्मा (कन्नौज)- 584 अंक
चौथी रैंक- पलक अवस्थी (कानपुर नगर) और आस्था सिंह (प्रयागराज) – 583 अंक
पांचवी रैंक- एकता वर्मा (सीतापुर) , अथर्व श्रीवास्तव (रायबरेली), नैन्सी (कानपुर नगर), और प्रांशी द्विवेदी (कानपुर नगर)- 582 अंक

बता दें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 18 जून, 2022 को यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परिणामों की घोषणा की थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More