BSP में आकाश आनंद की वापसी, बढ़ा कद और पद…

BSP: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर से पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिया है. आकाश आनंद का पार्टी में कद और पद फिर से वापस मिल गया है. मायावती ने आज पार्टी के कई सीनियर नेताओं की बैठक में आकाश की नई नियुक्ति की घोषणा की.

माफी मांग पार्टी में की वापसी…

बता दें कि, आकाश आनंद ने मायावती से सोशल मीडिया के जरिए के जरिए अपने लंबे चौड़े पोस्ट में मायावती से माफी मांगी थी, जिसे उनकी बुआ ने स्वीकार कर लिया. इस दौरान मायावती ने कहा था कि बसपा और पार्टी से जुड़े आंदोलन के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का फैसला लिया गया है. हालांकि तब उन्होंने यह भी कहा था कि मेरी ओर से अब किसी को भी पार्टी का उत्तराधिकारी बनाने का कोई सवाल ही नहीं है.

ALSO READ : Outdoor Boys” के ल्यूक निकोल्स ने छोड़ा अपना यूट्यूब चैनल …

जिम्मेदारी और हिदायत…

कहा जा रहा है कि, इस बार आकाश आनंद को प्लेटफॉर्म X पर पार्टी की ओर से जारी किए गए प्रेस रिलीज के जरिए अपने पोस्ट में बताया. पार्टी की बैठक में देशभर से आए लोगों की सहमति से आकाश आनंद को बसपा का मुख्य कोऑर्डिनेटर बनाया जा रहा है. साथ में उन्हें देश में पार्टी को आगे बढ़ाने के कार्यक्रम भी दिए गए हैं. साथ ही आकाश को हिदायत देते हुए कहा कि इस बार यह पार्टी हर तरह की सावधानी बरतते हुए, पार्टी को मजबूत बनाने में अपना सराहनीय योगदान देगा.

ALSO READ : बिहार में उलटफेर, प्रशांत किशोर के साथ आए RCP सिंह

बसपा की ऑल इंडिया हुई बैठक

बीएसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पार्टी की ऑल इंडिया की हुई बैठक में पूरे देश भर में संगठन की मजबूती व जनाधार को सर्वसमाज में बढ़ाने के दिए गए कार्यों की गठन समीक्षा के साथ ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैनिक कार्रवाई के लिए भारतीय सेना की सराहना की. साथ ही जन एवं देशहित के लिए अपराध नियंत्रण की तरह लगातार आतंकी निरोधक उपाय जरूरी है. कश्मीर पर अमेरिका या तीसरे पक्ष का दखल स्वीकार नहीं करने की राष्ट्रीय सहमति पर पूरी तरह से अमल जरूरी है.