अमित शाह अपना नाम कब बदल रहे हैं-ओवैसी

0

इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदले जाने पर एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है। औवेसी ने कहा ‘वैसे तो शाह भी फारसी शब्द है। वो अपना नाम कब बदल रहे हैं।’

ओवेसी ने ये बात एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यूपी में बहुत तेजी से नाम बदले जा रहे हैं। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया गया और फैजाबाद का नाम अयोध्या कर दिया गया है।

अमित शाह अपना नाम जो कि फारसी शब्द है

जहां नहीं बदला गया है वहां नाम बदलने की तैयारियां की जा रहीं हैं। सभी जगहों के नाम बदल रहे हैं तो अमित शाह अपना नाम जो कि फारसी शब्द है वो भी बदल लें।

Also Read :  प्रयागराज को मिलेगा ‘सिविल एयरपोर्ट’ का तोहफा

ओवेसी पहले नहीं हैं जिन्होंने शाह के नाम बदलने पर बयान दिया हो। इससे पहले इतिहासकार इरफान हबीब ने भी अमित शाह पर पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि शाह नाम ईरानी मूल का है न कि गुजराती।

बीजेपी को पहले इनके नाम बदलने चाहिए

इससे पहले योगी सरकार में ही मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी नाम बदले जाने पर आपत्ति जताते बयान दिया था। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि शाहनवाज हुसैन बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। मुख्तार अब्बास नकवी केंद्रीय मंत्री हैं और यूपी सरकार में मोहसिन रजा मंत्री हैं। बीजेपी के यह तीन मुस्लिम चेहरे हैं, बीजेपी को पहले इनके नाम बदलने चाहिए ।

यूपी में बीजेपी के सहयोगी राजभर ने कहा कि जब भी पिछड़े और शोषित वर्ग अपने अधिकार मांगने के लिए आवाज उठाते हैं, तो उनका ध्यान भटकाने के लिए यह सब किया जाता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों ने जो चीजें दी हैं वो और किसी ने नहीं दी है।

राजभर ने सवाल किया, ‘क्या हम जीटी रोड फेंक दें? लाल किला को किसने बनवाया? ताज महल किसने बनवाया? ‘आपको बता दें कि दिवाली के मौके पर अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या करने की घोषणा की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More