जीतने का दम नहीं है और हमें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं : औवेसी

0

एआईएमआईएम प्रमुख असादुद्दीन औवेसी ने गुजरात चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं की तरफ से की जाने वाली बयानबाजी पर टिप्प णी करते हुए कहा है कि क्या डॉ भीमराव अंबेडकर ने यही रास्ता दिखाया कि कोई खुद को ‘जनेऊधारी’ हिंदू कहे और कोई अपने को हिंदू होने के साथ ओबीसी कहे या कोई अपने आप को जैन होने के साथ-साथ हिंदू कहे?

इसे बर्दाश्तश नहीं किया जा सकता

क्या स्वतंत्रता संग्राम सेनानियां ने इस सबके लिए कुर्बानियां दी थीं।  कांग्रेस और बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए ओवैसी ने कहा, ”कांग्रेस और बीजेपी दलितों और आदिवासियों को इस तरह की बातों से क्या ये संदेश देना चाहती हैं कि वे इनसे कमतर हैं और ये उनसे श्रेष्ठस हैं? उनका सेक्युयलरवाद और ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा झूठा है। इसे बर्दाश्तश नहीं किया जा सकता।”

ALSO READ : एक ही फ़िल्म से हिला दिया बॉलीवुड का किला, ऐसा है बाहुबली!

यूपी निकाय चुनावों में कांग्रेस और सपा की करारी शिकस्तस पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि इनकी हार के लिए हमको जिम्मे दार ठहराया जा रहा है। कटाक्ष करते हुए कहा कि आपमें जीतने का दम नहीं है और हमें जिम्मे दार ठहरा रहे हैं। उल्लेाखनीय है कि उत्तेर प्रदेश निकाय चुनावों में पहली बार उतरी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अपना खाता खोल लिया।

जीत के साथ ही उसने राज्य में अपना खाता खोल लिया

इन चुनावों में जनता ने पार्टी के 12 निगम पार्षद चुने। इसके साथ ही 4 नगर पालिका परिषद सदस्य भी निर्वाचित हुए। इसके अलावा एक नगर पंचायत अध्यक्ष और तीन नगर पंचायत सदस्यि भी चुने गए। पार्टी ने पूरे दम-खम के साथ इन चुनावों में लड़ने का ऐलान किया था। दसअसल, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी इन चुनावों के जरिये राज्य में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी थी और इन सीटों पर जीत के साथ ही उसने राज्य में अपना खाता खोल लिया।

(साभार)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More