Ahmedabad Plane Crash: राजकीय सम्मान के साथ राजकोट में विजय रुपाणी का अंतिम संस्कार, अवकाश घोषित…

Gujarat: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी की मौत हो गई थी. इसके बाद कल उनका DNA मैच हो गया. उनका शव आज अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से उनके पैतृक निवास राजकोट ले जाया जाएगा और उनके परिवार को सौंपा जाएगा. इतना ही नहीं वहीं, राजकीय सम्मान के साथ आज शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा शव…

जानकारी मिल रही है कि विजय रुपाणी का शव अहमदाबाद से राजकोट हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा. वहीं, उनका शव अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद शाम को करीब पांच बजे उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, 17 जून को राजकोट और 19-20 जून को गांधीनगर में प्रार्थना सभा होगी.

कई दिग्गज हो सकते हैं शामिल…

कहा जा रहा है कि, विजय रूपाणी के अंतिम दर्शन के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी राजकोट आएंगे और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल समेत कई नेता भी मौजूद रहेंगे.

ALSO READ : पुणे में हादसाः मेमू ट्रेन में लगी आग से यात्रियों में मची अफरा- तफरी

DNA से हुई थी शव की पहचान…

विजय रुपाणी के देह की पहचान उनके परिवार के द्वारा दिए गए DNA के मैच कर हुई. 15 जून की सुबह 11.10 बजे उनके भतीजे अनिमेष रूपाणी के सैंपल के साथ डीएनए मिलान किया गया, जिससे उनकी पहचान की पुष्टि हुई. पूर्व मुख्यमंत्री के मृतदेह को AI100 नंबर दिया गया है. इतना ही नहीं इससे पहले अहमदाबाद सिविल में स्थित पोस्टमार्टम रूम पहुंचे गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल और कैबिनेट मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की डीएनए मैच होने की जानकारी दी थी.

ALSO READ: झटपट तैयार करें ये टेस्टी ब्रेकफास्ट, टिप्स जानने के लिए पढ़ें खबर

100 से अधिक शवों की DNA हुआ मैच…

अहमदाबाद प्रशासन ने बताया कि अब तक DNA सैंपल से 100 से अधिक शवों की पहचान हो चुकी है. इनमें से 47 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. अभी कई शवों के परिजन मौजूद हैं लेकिन DNA मिलान के बाद इन्हें उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा.