अमित शाह से बातचीत के बाद मान गए नितिन पटेल, मिला ये मंत्रालय…

0

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की नाराज उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से बातचीत के बाद गुजरात सरकार में चल रहा संकट समाप्त हो गया। कैबिनेट में अपनी पसंद का मंत्रालय नहीं मिलने के कारण नितिन पटेल कार्यभार संभालने में देरी कर रहे थे। आज सुबह शाह से बातचीत और सरकार में उनके ‘कद’ के मुताबिक नंबर दो का मंत्रालय दिए जाने के आश्वासन के बाद पटेल कार्यभार संभालने के लिए तैयार हो गये।

पद के हिसाब से मंत्रालय देने का किया वादा

पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से आज तड़के बातचीत हुई और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि मुझे मेरे पद के हिसाब से कैबिनेट में नंबर दो का मंत्रालय दिया जाएगा।’’ इसके बाद उन्‍होंने दिन में जाकर पदभार भी संभाल लिया। पटेल ने कहा, ‘‘शाह ने मुझसे मेरे विभागों का कार्यभार संभालने को कहा है, ऐसे में मैं आज कार्यभार संभाल लूंगा। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी दोपहर में राज्यपाल ओपी कोहली से मुलाकात करेंगे और मुझे आवंटित नए विभाग के बारे में पत्र सौपेंगे।’’

Also Read : शिव ‘राज’ में 28 दिनों में हो गईं 58 गायों की मौत

मन मुताबिक मंत्रालय न मिलने से नाराज थे नितिन पटेल

पूर्ववर्ती सरकार में वित्त और शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कार्यभार संभालने वाले पटेल को इस बार सड़क और भवन, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, नर्मदा, कल्पसर एवं अन्य परियोना विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस बार वित्त विभाग सौरभ पटेल को दिया गया है जबकि मुख्यमंत्री रूपाणी ने शहरी विकास मंत्रालय का कार्यभार अपने पास रखा है।

मंत्रालय से नहीं आत्म सम्मान से जुड़ा था मुद्दा

हालांकि, पटेल ने उल्लेख किया कि यह कुछ मंत्रालयों से जुड़ा मुद्दा नहीं, बल्कि ‘आत्म सम्मान’ का मामला था। उन्होंने आज कहा, ‘‘मैंने पार्टी आलाकमान से कहा था कि मुझे सम्मानजनक विभाग दिए जाएं या मुझे कैबिनेट से मुक्त कर दिया जाए।’’ पटेल ने कहा कि वह एक ‘‘वफादार और अनुशासित सैनिक’’ की तरह पार्टी की सेवा करते रहे हैं। 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 99 और कांग्रेस के 77 विधायक हैं।

(साभार-जनसत्ता)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More