नूडल्स में लगाएं सेहत का तड़का, ऐसे बनाए टेस्टी

Health Flavor In Noodles: नूडल्स हर किसी की पसंदीदा डिश है, बच्चे हों या बड़े, सभी इसे बड़े ही चाव के साथ खाते हैं. क्योंकि अक्सर कुछ लोग इसे अनहेल्दी भी मानते हैं, क्योंकि इसमें मैदा, ज्यादा तेल और प्रीजर्वेटिव्स वाली सॉस का उपयोग किया जाता है. नूडल्स को एक हेल्दी और बैलेंस्ड मील बनाने के लिए बस कुछ छोटे-छोटे बदलाव करने की जरूरत होती है. जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है.

Hakka Noodles Recipe: अब घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसे टेस्टी हक्का नूडल्स,  जानें आसान सीक्रेट रेसिपी

मैदे की बजाय हेल्दी नूडल्स चुनें

मैदे से बना ये नूडल्स काफी अनहेल्दी होने के साथ ही ये डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए भारी होते हैं और इनमें जरूरी पोषक तत्व नहीं होते है. इसलिए इनकी जगह होल व्हीट, मल्टीग्रेन, बाजरा, ओट्स या ब्राउन राइस नूडल्स को बिलकुल चॉऊमीन की तरह बनाकर खा सकते हैं. ये अधिक फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होते हैं, जिससे डाइजेशन जैसी समस्या भी नहीं होती हैं.

होटेल जैसे हक्का नूडल्स | Street Style Veg Hakka Noodles Recipe | Vegetable  Noodles Recipe - YouTube

नूडल्स को हेल्दी बनाने के लिए, कुछ आसान टिप्स को आप अपना सकते हैं. जैसे कि, नूडल्स में ढेर सारी सब्जियां डालें, कम तेल का इस्तेमाल करें, और साबुत अनाज से बने नूडल्स को ही चुनें. साथ ही, नूडल्स को पकाते समय पानी की मात्रा का ध्यान रखें और नमक कम डालें. ताकि हेल्दी के साथ-साथ आपके लिए किसी फायदेमंद से कम नहीं है.

നൂഡിൽസിൽ നിങ്ങൾ തേടി നടന്ന രുചി| Veg Noodles Quick & Easy Homemade Recipe|  Restaurant Hakka Noodles - YouTube

सब्जियों में जाने क्या डालें

नूडल्स में कई प्रकार की सब्जियां मिलाकर बना सकते है, जैसे गाजर, शिमला मिर्च, ब्रोकली, फूलगोभी, मटर, मशरूम जैसी सब्जियां डालकर इसे पोषक तत्वों से भरपूर स्वादिष्ट बनाया जा सकता है. नूडल्स खाना हर किसी को पसंद होता है नूडल्स की महक हमें कहीं से भी खींच लाती है.

स्ट्रीट स्टाइल नूडल्स(Street Style Noodles Recipe In Hindi) रेसिपी बनाने की  विधि in Hindi by Geeta Panchbhai - Cookpad

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने कहा- आतंक और तबाही फैलाने में इजरायल सबसे बड़ा दोषी

नूडल्स एक ऐसी इंस्टेंट डिश हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक के मुंह में पानी लाने का काम करती है. नूडल्स या कहें इंस्टेंट नूडल्स हेल्दी रुटीन के लिए बेहद हानिकारक होते है. लेकिन, लीमिट से ज्यादा नहीं खाना चाहिए. क्योंकि, हेल्थ के लिए किसी भी तरह से ये ठीक नहीं होता हैं. नूडल्स ना सिर्फ बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी ज्यादा खाने बचना चाहिए.

Street Style Hakka Noodles - My Vegetarian Roots

नूडल्स खाने से होते हैं ये नुकसान

पाचन संबंधी समस्या

इंस्टेंट नूडल्स खाने से पाचन तंत्र कमजोर होता है. अगर पाचन तंत्र कमजोर होगा, तो शरीर में खाना न पच पाने की वजह से सौ बीमारियां जन्म लेंगी. इसमें सबसे ज्यादा लिवर और किडनी को नुकसान पहुंचेगा, जिससे आप बीमार पड़ जाएंगे. ऐसे में बेहतर होगा कि कम से कम ही इसे खाने की कोशिश करें.

Healthy Multigrain Noodles Recipe | हेल्दी नूडल्स कैसे बनाये | Veg Hakka  noddles by kabitaskitchen