उपलब्धिः ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए धोनी

MS Dhoni: ICC हाल ऑफ फेम में 7 दिग्गजों की एंट्री हो गई है. ICC के इस अवार्ड में 5 पुरुष और दो महिला क्रिकेटर शामिल हैं. लंदन में ICC का कार्यक्रम “ए डे विथ द लीजेंड्स” का आयोजन किया गया. इस दौरान इयान बिशप ने हॉल ऑफ फेम में शामिल खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की. 2009 में शुरू हुई इस हॉल ऑफ फेम में अब इसकी संख्या 11 हो गई है.

MS Dhoni का नाम शामिल …

बता दें कि, ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले क्रिकेटर्स में महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम है. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 विश्व कप के साथ 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार 266 रन है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है.

ALSO READ : Share Market: लगातार पांचवें दिन तेजी, इतने अंक उछला सेंसेक्स…

इंग्लैंड और पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर

इस पुरस्कार पाने में दो महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं जो पाकिस्तान और इंग्लैंड की हैं. पाकिस्तान की पूर्व कप्तान मीर को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली है. सना इस लिस्ट में शामिल होने वाली पहली पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर सारा टेलर भी लिस्ट में शामिल हुई हैं.

ALSO READ: शुभांशु शुक्ला की टल गई उड़ान, अब नई तारीख का ऐलान…

इन दिग्गजों की हुई एंट्री…

इतना ही नहीं, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा साउथ अफ्रीका के दिग्गज ओपनर रहे हाशिल अमला, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर रहे मैथ्यू हेडन को भी इसमें जगह मिली है. एक समय हेडन के नाम टेस्ट में सबसे बड़ी 380 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड था. सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान ग्रीम स्मिथ भी इसमें शामिल हो गए हैं. 22 साल की उम्र में स्मिथ को साउथ अफ्रीका की कप्तानी मिल गई थी. इसमें शामिल किए गए 5वें और आखिरी पुरुष खिलाड़ी न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी हैं.