Delhi Vidhansabha: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी के घोषणा पत्र में केजरीवाल ने 15 गारंटी दी है. इतना ही नहीं केजरीवाल ने जोर देते हुए कहा की भाजपा ने उनके गारंटी शब्द के इस्तेमाल को कॉपी करना शुरू कर दिया है. उनके कहने का मतलब है की बीजेपी जो वादे करती है वो सभी जुमले हैं.
दूसरे दलों की घोषणाएं जुमला…
पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के बाद केजरीवाल ने कहा की आम आदमी पार्टी की घोषणाएं गारंटी हैं जबकि दूसरे दलों की कही हुई गारंटी जुमला है. उन्होंने कहा की केजरीवाल ही जनता को ऐसी गारंटी दे सकता है जबकि कुछ राजनीतिक दल संकल्प पत्र जारी करते हैं तो कोई कुछ और बताता है मगर वह सब फर्जी होते हैं. हम लोगों ने गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू किया तो दूसरे दलों ने भी अब गारंटी शब्द अपना लिया है. हमारी गारंटी पक्की वाली गारंटी है.
दिल्ली में ये जारी रहेंगी योजनाएं…
मिलती रहेंगी पहले से जारी 6 रेवड़ियां- केजरीवाल.
24 घंटे बिजली मुफ्त बिजली जारी रहेगी.
प्रतिमाह 20000 लीटर पानी मुफ्त पानी जारी रहेगा.
महिलाओं को बस यात्रा मुफ्त बस यात्रा जारी रहेगी.
अच्छी और मुफ्त शिक्षा जारी रहेगी.
बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा जारी रहेगी.
अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक का नेटवर्क बढ़ाया जाएगा और उनमें मुफ्त सुविधा जारी रहेगी.
Also Read: अमेरिकी खुफ़िया एजेंसी CIA का दावा: चीन की लैब से फैली कोविड महामारी
AAP के चुनावी वादे…
रोजगार की गारंटी
महिला सम्मान योजना
संजीवनी योजना
पानी के गलत बिल जो आए हैं, वो माफ किए जाएंगे
डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
छात्रों के लिए फ्री बस सेवा, दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी छूट
ALSO READ : अमृतसर में आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर बवाल, रवैये से भड़की बसपापुजारी समृद्धि योजना (हर पुजारी को और हर ग्रंथि को 18000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे.
किराएदारों को भी फ्री बिजली और फ्री पानी का बेनिफिट मिलेगा.
सीवर की सफाई करेंगे. दिल्ली की सारी पुरानी सीवर की लाइनों को चेंज कर देंगे नई सीवर बिछा देंगे. राशन कार्ड खोले जाएंगे.
ऑटो टैक्सी और ई रिक्शा वालों को 10 लाख रुपये का बीमा और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा.
दिल्ली की सोसाइटी में RWA को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से पैसा दिया जाएगा.