नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने संसदीय सचिवों की नियुक्ति के मामले में दिल्ली की आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को नोटिस जारी कर तलब किया है।
जिन 21 विधायकों को नोटिस जारी किए हैं उन्हें केजरीवाल ने पिछले साल ही संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त किया था।
चुनाव आयोग ने आप के 21 विधायकों को यह नोटिस एक वकील प्रशांत पटेल की पिटीशन पर जारी करते हुए 11 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है। गौरतलब है कि ऐसे ही मामले में दिल्ली हाईकोर्ट भी 2015 में केजरीवाल सरकार को ऐसा ही नोटिस भेज चुका है।