आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर एमसीडी पर साधा निशाना

0

आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित एमसीडी पर कर्मचारियों के वेतन के मामले में एक बार फिर से निशाना साधा है। आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि, “एक तरफ भाजपा शासित एमसीडी के कर्मचारी अपनी वेतन और पेंशन की मांग को लेकर सिविक सेंटर पर धरना दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ साउथ एमसीडी, लंबे समय से नार्थ एमसीडी से लिए हुए 2137 करोड़ रुपए वापस नहीं कर रही है। अगर साउथ एमसीडी, नार्थ एमसीडी से लिए पैसे वापस कर दे, तो सभी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन का मसला ही खत्म हो जाएगा।” पाठक ने कहा कि, “साउथ एमसीडी में आप के नेता विपक्ष प्रेम सिंह चौहान ने गुरुवार को सदन में 2137 करोड़ रुपए वापस लौटाने का मुद्दा उठाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया और निलंबित कर दिया गया।”

पाठक का कहना है कि, “उनका निलंबन गलत और अलोकतांत्रिक है, भाजपा नेता हमें निलंबित कर दें, हटा दें, लेकिन कर्मचारियों का वेतन दे दें। दोनों एमसीडी में भाजपा की सत्ता है और उसी के मेयर हैं, दोनों मेयर आमने-सामने बैठते हैं, फिर भी नार्थ एमसीडी ने साउथ एमसीडी से अपने करोड़ों रुपए कभी नहीं मांगे।”

यह भी पढ़ें: छुट्टी के लिए अफसरों के चक्कर लगाता रहा कांस्टेबल, पत्नी ने अस्पताल में तोड़ा दम, खबर सुनते ही बेहोश हुआ सिपाही

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने पंजाबी में ट्वीट कर कहा, ‘कृषि बिल ऐतिहासिक, किसानों के हित में’

यह भी पढ़ें: महिला अपराध पर CM योगी सख्त, महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वालों को अब महिला पुलिसकर्मियों से ही देगीं सजा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More