Aadhaar Card में हुआ ये बड़ा बदलाव, अब नहीं लिखा होगा पति या पिता का नाम…

0

देश के सबसे अहम दस्तावेज आधार कार्ड में अब कई बदलाव होने जा रहे हैं। अब अगर आप आधार कार्ड को अपडेट करवाएंगे तो उसमें आपके पिता या पति के साथ कार्ड में रिश्ते की पहचान सामने नहीं आएगी।

यानी अब आधार कार्ड में पति या पिता का नाम अनिवार्य नहीं रह गया है। आधार कार्ड से अब रिश्तों की पहचान नहीं हो सकेगी। अब ये सिर्फ आइडेंटिटी के तौर पर ही होगा। आधार कार्ड में अब पिता या फिर पति की जगह केयर ऑफ लिखा आएगा।

रिश्ते की जगह लिखा मिला ‘केयर ऑफ’-

हाल ही में एक एप्लीकेंट ने अपना एड्रैस चेंज होने पर अपनी फैमिली के आधार कार्ड्स को अपडेट करवाया, जिसमें पिता के रिश्ते की जगह केयर ऑफ लिखकर आया। पहले उन्हें लगा कि कंप्यूटर सिस्टम में कोई दिक्कत होगी।

लेकिन बाद में जब उन्होंने आधार सेंटर पर जाकर इसके बारे में बताया तो पता चला कि अब से यही लिखा आएगा। अब आधार कार्ड में पिता, पुत्र, पुत्नी की जगह ‘केयर ऑफ’ लिखकर आ रहा है।

दिया जा सकता है किसी का भी नाम-

एप्लीकेंट केयर ऑफ में भी किसी का नाम नहीं दे सकता है। सिर्फ नाम और पता देकर भी आधार कार्ड अपडेट करवा सकता है। उन्होंने दलील दी कि आधार कार्ड से रिश्ते तय नहीं हो सकते हैं।

इसलिए हुआ बदलाव-

UIDAI के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक साल 2018 में आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया था, जिसमें लोगों की प्राइवेसी की बात कही गई थी। वहीं अब इसी फैसले के बेसिस पर आधार कार्ड में एप्लीकेंट्स के रिश्तों की पहचान नहीं बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: नुसरत जहां को पति निखिल जैन ने भेजा तलाक का नोटिस ! 2019 में अंतरधार्मिक विवाह कर बटोरीं थी ​सुर्खियां

यह भी पढ़ें: भद्दे और वाहियात सवालों से घिरी नई-नई मां बनी नुसरत जहां, लोग पूछ रहे – बच्चे का बाप कौन है ?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More