लखनऊ में न्यूज चैनल के कैमरामैन पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

0

जब से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार सत्ता में आई है तभी से पत्रकारों पर हमले बढ़ गए हैं। आए दिन कोई न कोई पत्रकार गुंडागर्दी का शिकार हो रहा है, लेकिन योगी सरकार इन गुंडों पर लगाम लगाने में फेल साबित हो रही है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार की सुरक्षा अब भगवान भरोसे हो गई है। क्योंकि प्रदेश सरकार इन अपराधियों पर लगाम लगाने से रही।

न्यूज चैनल के कैमरामैन पर धारदार हथियार से हमला

आपको बता दें कि नया मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है जहां पर एक न्यूज चैनल के कैमरामैन को कुछ गुंडो ने बेरहमी से पीटा और धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना लखनऊ के गोमतीनगर इलाके की है।

गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ विवाद

मालूम हो कि गोमतीनगर के सीएमएस स्कूल के पास 7 सितंबर की रात को चैनल के कैमरामैन एक घटना की कवरेज करने गए थे, तभी गाड़ी खड़ी करने को लेकर उनका विवाद हो गया, जिसके बाद हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया गया और जान से मारने की कोशिश की गई।

Also Read : दिल्ली कोर्ट ने बाबा को दिया झटका, नहीं दिखा सकेंगे विज्ञापन

बचाने  पहुंचे सहयोगी पर भी हमला

जब कैमरामैन सत्य प्रकाश को बचाने के लिए उनके सहयोगी राहुल आगे आए तो उनपर भी हमला किया गया। फिलहाल दोनों को गंभीर हालत में पुलिस ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीओ गोमतीनगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अनिल यादव उर्फ कुक्कू दिल्ली में तैनात इनकम टैक्स कमिश्नर का ड्राइवर है। आपको बता दें कि अभी बंगलुरु में महिला पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More