वाराणसी: केंद्रीय रेल और जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) का निरीक्षण किया. आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने वाले इस प्रतिष्ठित कारखाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बरेका के नवाचार, लोको उत्पादन क्षमताओं और वैश्विक योगदान की सराहना की. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “बरेका की उत्पादन प्रणाली आधुनिक तकनीक और उच्च गुणवत्ता का अद्भुत उदाहरण है.
“बरेका आत्मनिर्भर भारत के मिशन का प्रमुख स्तंभ है. यहां के अधिकारी और कर्मचारी अपने समर्पण और मेहनत से भारत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित कर रहे हैं. उन्होंने बरेका द्वारा मोजाम्बिक, सूडान, मलेशिया सहित 11 देशों को रेल इंजन निर्यात करने की सराहना की और इसे ‘मेक इन इंडिया – मेक फॉर द वर्ल्ड’ की दिशा में एक बड़ा कदम बताया.
बनारस रेल इंजन कारखाना का किया निरीक्षण
केन्द्रीय रेल और जल शक्ति राज्य मंत्री के बरेका आगमन पर सर्वप्रथम महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने स्वागत किया. कारखाना भ्रमण के दौरान मंत्री ने नए लोको फ्रेम शॉप, लोको असेंबली शॉप, ट्रैक्शन असेंबली शॉप, ट्रक मशीन शॉप, और लोको टेस्ट शॉप का निरीक्षण किया. उन्होंने इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का निरीक्षण करते हुए ड्राइवर कैब में बैठकर इसकी तकनीकी विशेषताओं का अनुभव लिया. कारखाना भ्रमण के उपरांत प्रशासन भवन प्रांगण में पौधा रोपण कर हरित पर्यावरण का संदेश दिया.
ALSO READ : रेलवे क्लेम घोटाल: ईडी ने तीन वकीलों को भेजा जेल, मचा हंगामा
प्रशासनिक भवन के कीर्ति कक्ष में आयोजित बैठक में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने पौधा प्रदान कर अभिनन्दन किया और प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बरेका की ऐतिहासिक उपलब्धियों, तकनीकी दक्षताओं, और भविष्य की योजनाओं का विस्तृत विवरण दिया. बैठक के अंत में महाप्रबंधक ने मंत्री को स्मृति चिह्न प्रदान किया.
ALSO READ: वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मैं चंदन का वृक्ष लगाने का किया आह्वान
अब तक 10,500 से अधिक लोकोमोटिव
इस अवसर पर बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव के नेतृत्व में कर्मचारी परिषद के समस्त सदस्य और संजय आनन्द अध्यक्षत, अनुसूचित जाति एवं जनजाति एसोसिएशन के नेतृत्व में समस्त सदस्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने कर्मचारी प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया.
महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा, “बरेका भारतीय रेलवे की अग्रणी लोको उत्पादन इकाई है, जिसने अब तक 10,500 से अधिक लोकोमोटिव बनाकर भारतीय रेलवे की साख को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.” उन्होंने मंत्री के प्रेरणादायक दौरे को बरेका के लिए एक नई ऊर्जा का स्रोत बताया. कार्यक्रम का संचालन