PoK पर आर्मी चीफ की दो टूक – जम्मू कश्मीर हमारा है, आदेश मिले तो करेंगे कार्रवाई
थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शनिवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) का पद सृजित करने को तीनों सैन्य बलों के एकीकरण की दिशा में बहुत बड़ा कदम बताया और कहा कि सेना इसकी सफलता सुनिश्चित करेगी।
राजनीतिक नेतृत्व द्वारा PoK को भारत में शामिल करने की टिप्पणी पर सेना प्रमुख ने कहा कि एक संसदीय संकल्प है कि संपूर्ण जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है। यदि संसद यह चाहती है, तो उस क्षेत्र (PoK) को भी भारत में होना चाहिए। जब हमें इस बारे में कोई आदेश मिलेंगे, तो हम उचित कार्रवाई करेंगे।
पाकिस्तान और चीन सीमा पर सेना को संतुलित करने की आवश्यकता पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने कहा कि संतुलन की आवश्यकता है क्योंकि उत्तरी और पश्चिमी दोनों सीमाओं पर समान ध्यान देने की आवश्यकता है।
एलओसी पर पाकिस्तान सेना और आतंकियों के खतरे पर आर्मी चीफ जनरल ने कहा कि एलओसी बेहद सक्रिय है। रोजाना खुफिया अलर्ट प्राप्त होते हैं और उन्हें बहुत गंभीरता से देखा जाता है। इस सतर्कता के कारण, हम BAT के नाम से जाने जानी वाली इन क्रियाओं को विफल करने में सक्षम रहे हैं।
सेना प्रमुख के इस बयान से कुछ दिन पहले ही जनरल विपिन रावत ने भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष का पदभार संभाला है।
यह भी पढ़ें: देश के पहले CDS बने बिपिन रावत, तीनों सेनाओं को करेंगे लीड
यह भी पढ़ें: JNU हिंसा पर बोले उद्धव ठाकरे : छात्रों पर हमले ने 26/11 की याद दिला दी