लखनऊ : सेवानिवृत IAS अफसर पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज
गोमती नगर थाना में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान की तरफ से सेवानिवृत IAS अफसर मोहम्मद अब्दुल अलीम खान पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।
शासन के आदेश पर सतर्कता अधिष्ठान ने आईएएस अफसर की संपत्तियों की जांच की थी।
इसमें आए और व्यय में काफी अनियमितताएं सामने आईं।
सतर्कता अधिष्ठान ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी जिसके बाद एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए।
कमाए से अधिक किया खर्च-
अधिष्ठान ने जांच में पाया कि IAS अफसर ने जिंदगी में ज्ञात और अज्ञात तरीके से कुल 1 करोड़ 7 लाख 73 हजार 357 रुपये कमाया है।
अफसर ने अपनी जिंदगी में 1 करोड़ 75 लाख 94 हजार 366 रुपये खर्च किया।
गोपनीय जांच के दौरान आईएएस अफसर 68 लाख रुपये का सही हिसाब नहीं दे पाए।
IAS अफसर को भ्रष्टाचार का दोषी पाते हुए अधिष्ठान ने 20 अगस्त 2019 को शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।
यह भी पढ़ें: CBI के छापे के बाद तीनों आरोपी IAS हटाए गये, बुलंदशहर को मिला नया DM
यह भी पढ़ें: अनोखा रिवाज़ : दूल्हे की बहन लेकर जाती है बारात, भाभी के साथ लेती है मंगल फेरे