नारदा स्टिंग : CBI से विधायक ने पेशी के लिए मांगा समय…
नारदा स्टिंग वीडियो जांच मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा समन किए गए तृणमूल कांग्रेस के विधायक इकबाल अहमद ने शनिवार को खराब स्वास्थ्य तथा रमजान का हवाला देते हुए पेशी के लिए जांच एजेंसी से और समय मांगा।
कोलकाता के उपमहापौर इकबाल अहमद को एक नोटिस मिला था, जिसमें उन्हें शनिवार को दक्षिण कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था।
अहमद ने अपने वकील के मार्फत एक पत्र भेजा और पेशी के लिए ‘सात से 10 दिनों की मोहलत’ मांगी।
वकील ने कहा, “मैं केवल यह बताने के लिए आया था कि हमें सात से 10 दिनों की मोहलत चाहिए। वह अस्वस्थ हैं और रमजान भी चल रहा है।”
Also read : मुख्यमंत्री शिवराज : किसानों के लिए जिंदगी भी समर्पित…
उन्होंने कहा, “हमने एक लिखित प्रतिवेदन दिया है। मुझे विश्वास है कि वह इसपर विचार करेंगे।”
नारदा न्यूज पोर्टल ने बीते साल एक वीडियो फूटेज अपलोड किया था, जिसमें तृणमूल के अन्य नेताओं के अलावा, अहमद भी एक काल्पनिक कंपनी के समर्थन करने का वादा करने के एवज में रकम लेते दिखाई दिए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)