टॉयलेट में मिला सैनिटरी पैड, चेकिंग के लिए उतरवाए छात्राओं के कपड़े
गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में सैनिटरी पैड मिली तो वहां रहने वाली लड़कियों के कपड़े उतारकर यह चेक किया गया कि किन लड़कियों के पीरियड्स चल रहे हैं और किनके नहीं। यह मामला पंजाब के बठिंडा में अकाल विश्वविद्यालय का है।
यहां हॉस्टल में इस्तेमाल किया हुआ सैनिटरी पैड मिला। इसके बाद हॉस्टल की करीब एक दर्जन छात्राओं को वार्डन ने कथित तौर पर कपड़े उतारकर चेक कराने को कहा। ऐसा करने का कारण यह था कि इसकी जांच हो सके कि किसके पीरियड्स चल रहे हैं।
छात्रों का प्रदर्शन जारी-
विश्वविद्यालय प्रशासन के इस कृत्य के बाद से छात्राओं का प्रदर्शन जारी है। इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो दो सुरक्षा गार्डों और दो महिला वार्डनों को बर्खास्त कर दिया गया। हालांकि अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
पहले तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे छोटी गलती बताकर मामले को टरकाने की कोशिश की लेकिन मामले को बढ़ता देख कार्रवाई की। घटना के बाद से ही करीब 600-700 छात्रों का प्रदर्शन जारी है।
पहले भी सामने आया ऐसा मामला-
छात्राओं का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई में बहुत देरी की। साथ ही आरोप भी लगाया कि कैंपस का माहौल बहुत खराब है। यहां महिला और पुरुष छात्रों को एक-दूसरे से बात करने से भी मना है।
जानकारी के मुताबिक पिछले साल नवंबर में भी कुछ छात्राओं को इसी बहाने क्लास में कपड़े उतरवाए गए थे।
यह भी पढ़ें: एक मंजर जिसे देख आज भी ‘शबनम’ नाम से खौफ में हैं गांव
यह भी पढ़ें: शख्स ने कुत्ते के साथ किया दुष्कर्म, आवारा जानवरों को बनाता है शिकार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)