गाजीपुर : शहीद सिपाही को राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) में भीड़ ने सिपाही सुरेश वत्स को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। उसका पोस्टमार्टम के बाद शहीद सिपाही को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। फिलहाल मृतक सिपाही का मोस्टमार्टम चल रहा है।
पोस्टमार्टम हाउस में एसपी यशवीर सिंह मौजूद है। शहीद सिपाही का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टरों का पैनल कर रहा है। पोस्टमार्टम की की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा रही है। साथ ही 12 बजे के करीब एडीजी वाराणसी पीवी रामा शास्त्री प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे।
Also Read : 33.5 करोड़ जनधन खातों में से 25.6 करोड़ ऐक्टिव
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आरक्षण की मांग को लेकर निषाद समाज के लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। पीएम मोदी की सभा समाप्त होने के बाद शनिवार की शाम एकाएक कठवामोड़ पुल पर जाम लग गया था।
जाम देख पीएम की सभा से वापस लौट रही करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस जाम समाप्त कराने में जुट गई।तभी धरने पर बैठे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस बीच कई वाहनों के शीशे टूटे। आंदोलनकारियों ने एक पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
सीएम योगी ने मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मी के परिजनों को 40 लाख रुपए देने की घोषणा की है।इस पथराव में एक पुलिस सिपाही की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृत सिपाही के परिजनों को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, एक परिजन को नौकरी तथा असाधारण पेंशन दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)