बारामुला में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, फायरिंग शुरू
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। एनकाउंटर बारामुला में चल रहा है। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि अथूरिया इलाके के क्रेरी इलाके में आतंकी छिपे हैं। इस पर सेना के 29 आरआर, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुई फायरिंग
सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल खबरों के मुताबिक दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है। इससे पहले बुधवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त हिजबुल के जिला कमांडकर सब्जार अहमद व आसिफ अहमद गोजरी के रूप में हुई है।
Also Read : सावजी ढोलकिया ने दिल खोलकर कर्मचारियों को दिया दीवाली बोनस, बांटी 600 कारें
इंटरनेट सेवाओं पर बैन
आतंकियों के मारे जाने के बाद श्रीनगर और अनंतनाग जिले में हिंसा भड़क उठी। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में स्कूल व कालेज बंद कर दिए हैं तथा मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों से कहा है कि जब इलाके को पूरी तरह साफ नहीं कर दिया जाए वह मुठभेड़ स्थल की ओर न जाएं। आतंकी सब्जार जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था।
इलाके में छिपे हैं कुछ आतंकी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों को पुख्ता जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं। इसके आधार पर नौगाम के वन्नबल में बुधवार की सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों का घेरा कसता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने तत्काल इसका जवाब देते हुए पहले आतंकियों से आत्मसमर्पण के लिए कहा, परंतु आतंकियों ने फायरिंग जारी रखी।