शाह के ‘दरबार’ में योगी के मंत्रियों की पेशी

0

उत्तर प्रदेश में तो यों तो हल्‍की ठंड ने दस्तक दे दी है लेकिन यूपी की राजनीति में गर्मी बढ़ गयी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज का दिन बहुत महत्‍वपूर्ण साबित होने वाला है। भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आज यानी बुधवार को राजधानी लखनऊ के आनंदी वाटर पार्क में दरबार लगेगा।

amit shah meeting

शाह के इस दरबार में सरकार और आरएसएस के नेताओं के साथ समन्वय समिति की बैठक होगी। इस बैठक में सरकार का फीडबैक लिया जाएगा तो दूसरी तरफ आरएसएस की विचारधारा पर बात होगी। साथ ही कई बड़े फेरबदल और फैसले भी लिए जा सकते हैं। बैठक में सरकार और संगठन पर चर्चा होगी।

बैठक में योगी मंत्रिमंडल का हो सकता है विस्तार

अमित शाह के दरबार में कई मंत्रियों पर चाबुक चल सकता है व कई मंत्रियों पर गाज गिर सकती है तो कुछ नए लोगों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जा सकता है। जिनका काम काबिले तारीफ रहा है, उन्हें शाबाशी देते हुए कद बढ़ाया जा सकता है।

इसके अलावा बैठक में अमित शाह कई मंत्रियों की क्लास लगा सकते हैं तो मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो सकता है। बेसिक शिक्षा मंत्री की काफी समय से शिकायतों के चलते लग सकती है क्लास। योगी सरकार में बेहतर काम करने वालों का कद बढ़ाया जा सकता है तो दूसरी तरफ नाकारा साबित हो रहे मंत्रियों को फटकार लगाने के साथ छुट्टी भी की जा सकती है।

बैठक में आने वाले चुनाव में जिनका टिकट कटने वाला है उन नामों की लिस्ट भी फाइनल हो जाएगी। योगी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी चर्चा होगी। बैठक में अमित शाह के अलावा सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस के सह सर कार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल समेत कई दिग्गज शामिल होंगे।

एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

अमित शाह के एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचते ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे, उपमुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मोर्या समेत कई मंत्रियों ने भी स्वागत किया । बैठक के लिए योगी का पूरा मंत्रिमंडल रवाना हो चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More