फ्रांस: अब कौवें करेंगे पार्क की सफाई…
आपको यह जानकर हैरानी होगी की फ्रांस में अब कौवे साफ सफाई करेंगे। इन कौवों को इसके लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। यह कौवे पार्क में पड़े सिगरेट के टुकड़े और छोटी -छोटी गंदगी के टुकड़ो को पार्क के बाहर फेंकेगे।
फ्रांस में एक थीम पार्क ने अपने मैदान की साफ-सफाई के लिए छह ‘बुद्धिमान’ कौवों(crows)को तैनात करने जा रहा है। ये कौवे कूड़ा-कचरा उठाकर पार्क की जमीन को साफ-सुथरा बनाए रखने में मदद करेंगे।
पश्चिमी फ्रांस स्थित पुए डु फू थीम पार्क के कौओं को पार्क की जमीन से सिगरेट की ठूंठों और कचरे के छोटे-छोटे टुकड़ों को इकट्ठा करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। वे पार्क की जमीन से कचरा उठाकर एक छोटे कूड़ेदान में जमा करते हैं, जो बदले में इन्हें खाना देता है।
Also Read : राष्ट्रपति के सम्मान में नहीं खड़े होते है योगी के मंत्री
दरअसल वे जब कूड़ेदान में कूड़ा डालते हैं तब उससे इनके लिए खाद्य सामग्री निकलती है। ऐसा एक सफाईकर्मी कौआ पहले ही पार्क में तैनात किया जा चुका है।
बाकी अन्य कौओं को सोमवार को तैनात किया जाएगा। पार्क के प्रमुख निकोलस डे विलियर्स ने कहा, यह पार्क को साफ रखने भर का मामला नहीं है। हमारा लक्ष्य केवल साफ-सफाई नहीं है, क्योंकि पार्क में आने वाले ज्यादातर लोग साफ-सफाई के प्रति जागरूक होते हैं। .
पहले भी दे चुके हैं बुद्धिमानी का सबूत…
यह पहली बार नहीं है जब कौओं ने अपनी बुद्धिमता का प्रदर्शन किया है। इससे पहले, इस साल की शुरुआत में वैज्ञानिकों ने एक वेंडिंग मशीन के जरिये कौओं की समस्या सुलझाने की क्षमता साबित की थी। इस मशीन में एक खास आकार का कागज डालने पर खाना निकलता था। वैज्ञानिकों ने पाया कि कौओं ने काफी जल्दी कागज का सही आकार याद कर लिया और उसे मशीन में डालकर खाना हासिल करने लगे।