2019 : यूपी फतह के लिए संघ प्रमुख से मिले सीएम योगी

0

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी पार्टियों ने गोलबंदी शुरु कर दी है। वोटों को अपने पाले में खींचने के लिए नई रणनीति बनाने पर काम शुरु कर दिया है। इसी सिलसिले में भाजपा ने भी पिछले उपचुनावों में मिली हार से सबक लेते हुए नई रणनीति बनाने से लेकर संघ के साथ मिलकर वोटों को साधने में जुट गई है। यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ बैठक की।

सीएम योगी ने संघ प्रमुख के साथ की बैठक

संघ के साथ बैठक में सीएम योगी को दलितों में पैठ बढ़ाने के लिए एक कुआ, एक मंदिर, एक श्मशान अभियान को जोरशोर से शुरू करने का मंत्र मिला। संघ सूत्रों के मुताबिक सपा-बसपा गठबंधन के कारण उपचुनावों में मिली लगातार दूसरी हार के बाद संघ सतर्क है। बीते दिनों सूरजकुंड में संघ के अनुषांगिम संगठनों और भाजपा के महामंत्रियों की बैठक के अलावा इसी क्रम में पीएम के साथ हुए रात्रिभोज में यूपी की स्थिति पर गंभीर चर्चा हुई थी।

Also Read : झारखंड : नक्सली हमले में 6 जवान शहीद, पांच घायल

लखनऊ में भी हुई संघ की बैठक

संघ सूत्रों के मुताबिक उदासीन आश्रम से महत्वपूर्ण लखनऊ के सरस्वती कुंज की बैठक है। उदासीन आश्रम की बैठक में संघ के शीर्ष नेतृत्व योगी ने विभिन्न मुद्दों अपनी अपनी राय साझा की। सरस्वती कुंज की बैठक में संगठन-संघ- सरकार के बीच बेहतर समन्वय का फार्मूला तय होगा। संघ के सभी अनुषांगिक संगठन अपनी परेशानियों से सरकार और पार्टी को अवगत कराएंगे। इसके बाद बेहतर समर्थन का फार्मूला तैयार होगा।

संघ और पार्टी के बीच समन्वय बढ़ाने की तय हुई रुपरेखा

हार का बड़ा कारण संघ के अनुषांगिक संगठनों, भाजपा और सरकार के बीच तालमेल का व्यापक अभाव आंका गया। इन बैठकों में संघ के अनुषांगिक संगठनों के साथ साथ पार्टी की राज्य इकाई की ओर से भी सरकार के स्तर पर कई तरह की परेशानी आने की बात सामने आई। इसके बाद सरकार, संघ और भाजपा के बीच बेहतर समन्वय बताने की रूपरेखा तय की गई। एक ही दिन उदासीन आश्रम और लखनऊ के सरस्वती कुंज में संघ की समन्वय बैठक इसी रणनीति का हिस्सा है।

दलितों में पैठ बढ़ाने के लिए भैयाजी ने दिया मंत्र

इस बैठक में भैयाजी जोशी ने योगी को सरकार और संगठन के स्तर पर पूरे सूबे में एक कुआ, एक मंदिर एक श्मशान अभियान चलाने का मंत्र दिया। संघ का मानना है कि इस अभियान के जरिए पार्टी दलितों में अपनी पैठ बढ़ा सकती है। इस दौरान सोमवार को संतों द्वारा राम मंदिर निर्माण के संदर्भ में दी गई सीधी चेतावनी पर भी चर्चा हुई। संघ ने इस संदर्भ में संत समाज से संवाद का आश्वासन दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More