कैबिनेट बैठक में योगी का फैसला, यूपी भी मनाएगा ये दिवस…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई। बैठक में यह फैसला लिया गया कि उप्र भी अब अपना स्थापना दिवस मनाएगा, और यह स्थापना दिवस हर वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता तथा कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने फैसलों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया, “उत्तर प्रदेश सरकार 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाएगी। कैबिनेट ने मंजूरी दी है। किसी भी राज्य के स्वाभिमान के लिए उसकी पहचान जरूरी है। उत्तर प्रदेश का गठन 24 जनवरी को हुआ था।” उन्होंने कहा, “इसी कारण मंगलवार को कैबिनेट में फैसला लिया गया कि अब उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाएगा। हम हर वर्ष 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाएंगे।”
सिंह ने बताया, “प्रदेश में एक जुलाई से जीएसटी लागू किया जाएगा। मंगलवार को इस प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लग गई। प्रदेश सरकार की तबादला नीति 2017-18 को भी हरी झंडी मिल गई है। इस नीति के तहत 30 जून तक तबादले हो सकेंगे। लंबे समय से जमे अफसरों को हटाया जाएगा। सभी श्रेणी के अधिकारियों और कर्मचारियों पर तबादला नीति लागू होगी।
Also read : किरेन रिजिजू ने ‘शहीद सागर’ को दी नम आंखों से श्रद्धांजलि
उन्होंने बताया, “जिला खनिज बोर्ड की नियमावली को मंजूरी मिली है। निर्णय लिया गया कि तीन महीने के अंदर नई नीति लागू करना अनिवार्य होगा। पुराने पट्टा धारकों को डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड में 30 प्रतिशत जमा करने होंगे, सांस्कृतिक जगहों के विकास का ध्यान रखा जाएगा।”