मासूम ने पिता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, गिरफ्तार
तेलंगाना के करीमनगर जिले में अपनी तरह के पहले मामले में एक 11 वर्षीय बच्चे ने शुक्रवार को अपने पिता के खिलाफ मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है। अममिकुंता पुलिस के मुताबिक मोलूगुरी के रहने वाले शशि कुमार को उनके पिता ने प्रताड़ित किया।
मामला दर्ज कर आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
पुलिस को दिए लिखित पत्र में शशि कुमार ने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले कुछ महीनों से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर श्रीनिवास को गिरफ्तार कर लिया है। शशि कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता के साथ रहने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया कि वह उन्हें हॉस्टल भेज दे ताकि वह बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें।
also read : भाजपा विधायक के बिगड़े बोल…खूब बच्चें पैदा करे हिंदू भाई
पुलिस इंस्पेक्टर पी. पार्शनाथ रेड्डी ने बताया कि श्रीनिवास शराब पीता है। वह अक्सर पत्नी राम्या और बेटे शशि कुमार पर हमले करता है। गुरुवार रात को श्रीनिवास काम से घर लौटा और राम्या ने उसे मिली नहीं।
बेटे शशि कुमार पर मिर्च का पाउडर फेंक दिया
उन्होंने बताया कि राम्या के व्यवहार से खफा होकर श्रीनिवास ने शशि कुमार को पीटना शुरू कर दिया। श्रीनिवास ने बेटे शशि कुमार पर मिर्च का पाउडर फेंक दिया। इसके बाद शशि कुमार ने पुलिस का सहारा लिया और अपने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। उधर, श्रीनिवास को जेल भेज दिया गया है।
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)