लेता रहा सेल्फी आ गयी मौत
सेल्फी लेने का दीवानापन आजकल लोगो के सर चढ़ कर बोल रहा है। इसके चलते आये दिन कई दुर्घटनाएं भी सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला बिहार का सामने आया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में जहां एक युवा के सेल्फी के शौक मौत का कारण बन गया। आज कल सेल्फी का क्रेज आज के युवाओं के सिर पर इस कदर सवार है कि वे अपनी जान की परवाह किए बगैर सेल्फी के चक्कर में जान से हाथ धो बैठते हैं।
मौत हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हो गई
नए नए अंदाज में सेल्फी लेना युवाओं का शौक बनता जा रहा है और यही शौक युवाओं के लिए मौत का कारण भी बन रहा है। घटना बिहार के मुजफ्फरपुर की है जहां सेल्फी के चक्कर में युवक ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया और उसकी मौत हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हो गई।
फिल्मों में एक पर बढ़कर एक स्टंट को देख युवा भी इसे आम जीवन में करना चाहते हैं पर उन्हें यह नही पता कि फिल्मों में किए जा रहे खतरनाक स्टंट काफी सावधानी और एक्सपर्ट की मौजूदगी में की जाती है।
सिकंदरपुर निवासी रोहन कुमार के रुप में हुई है
रियल लाइफ में इस तरह के खतरनाक स्टंट करने पर आए दिन युवक की मौत की खबर सुनने को मिलती है। कुछ इसी तरह से हुआ मुजफ्फरपुर के नारायणपुर स्टेशन पर जब एक खड़ी मालगाड़ी के इंजन पर सेल्फी के चक्कर में युवक चढ़ गया और उसकी मौत हो गई। युवक जैसे ही हाइटेंशन तार की चपेट में आया स्टेशन पर जोरदार आवाज हुआ जिसके बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। ठीक उसी समय एक युवक जलता हुआ दिखने लगा। काफी मशक्कत से शव को हाइटेंशन तार से छुड़ाया गया। सेल्फी के चक्कर में जिस युवक ने मौत से हाथ धो बैठा उसकी पहचान सिकंदरपुर निवासी रोहन कुमार के रुप में हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)