फोर्ब्स की सूची में मिली इन भारतीयों को जगह

0

एशिया में 2017 के लिए फोर्ब्स ने 30 साल से कम उम्र के सबसे सफल लोगों की लिस्ट जारी की है। फोर्ब्स ने एशिया की ‘अंडर-30’ लिस्ट दूसरी बार जारी की है। इस लिस्ट में भारत के 53 लोग शामिल हैं जबकि चीन के 76 लोगों को जगह मिली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फोर्ब्स ने अलग-अलग क्षेत्रों से 300 लोगों की लिस्ट बनाई है जिसमें एंटरटेनमेंट, फाइनेंस, रिटेल, कैपिटल, सोशल एंटरप्रेन्योर और टेक्नोलॉजी शामिल हैं। भारत की तरफ से इस लिस्ट में 53 लोगों को शामिल किया गया है जिसमें जिमनास्ट दीपा कर्माकर, ब्रॉन्ज मेडेलिस्ट साक्षी मलिक, एक्ट्रेस आलिया भट्ट और श्रीकांत बेला को प्रमुख रुप से जगह मिली।इसके अलावा 49 और भारतीय शामिल हैं।

फोर्ब्स द्वारा जारी लिस्ट में सबसे पहला नाम 23 वर्षीय दीपा कर्माकर का है। दीपा देश की पहली महिला जिमनास्ट है। दीपा ने रियो डी जनेरियो के ओलंपिक में 52 साल बाद जिमनास्ट में प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। वहीं, पिछले साल हुए रियो डी जनेरियो के ओलंपिक में साक्षी देश की महिला रेसलर बनीं।

Also read : सुशांत-कृति अभिनीत ‘राब्ता’ का ट्रेलर आउट

वहीं, श्रीकांत बोला बोलांट इंडस्ट्रीज के फाउंडर हैं। किसान परिवार में जन्में बोला जन्म से ही अंधे हैं। बोला को मैन्युफेक्चरिंग एंड एनर्जी कैटेगरी में जगह मिली है। बोला पहले इंटरनेशनल ब्लाइंड छात्र हैं जो बिजनेस मैनेजमेंट का अध्ययन किया है। जबकि 24 वर्षीय आलिया भट्ट जो 20 से ज्यादा बॉलीवुड सिनेमा में काम कर चुकी हैं। इन सबको फोर्ब्स द्वारा जारी 53 भारतीय अंड़र-30 के लिस्टों में सबसे उपर रखा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More