जब गुस्से में BSP पार्षद ने कर दी दारोगा की धुनाई
यहां रविवार देर रात को बसपा पार्षद और चौकी इंचार्ज के बीच मारपीट हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों को अलग कराया। बताया जा रहा है कि दारोगा ने एक ठेलेवाले को मामूली बात को लेकर पीट दिया था। इससे नाराज होकर पार्षद ने दारोगा को ही थप्पड़ मार दिया।
ये है पूरा मामला…
गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के नन्दलाल चौराहे पर रविवार देर रात मूल गंज थाने के बकरमंडी चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह बाइक से जा रहे थे। रास्ते में एक लड़का ठेला लेकर जा रहा था और बाइक से टकरा गया। इसी बात को लेकर दारोगा ने ठेलेवाले को पीटना शुरू कर दिया।
also read : वाह : यहां मु्र्दे भी कर रहें है पुलिस से बात
उसी रास्ते से वार्ड नं 38 के पार्षद मुकेश चौधरी जा रहे थे तो उन्होंने इसका विरोध किया। आरोप है कि इस दौरान चौकी इंचार्ज को रोका तो वह हाथापाई करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने क्या कहा
गोविन्द नगर इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने कहा, ”पार्षद और दारोगा के बीच विवाद हुआ था। दारोगा जी का मेडिकल कराया गया है, पार्षद मुकेश चौधरी और उसके साथी को हिरासत में ले लिया गया है। पार्षद पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।”BSP पार्षद ने दारोगा को मारा थप्पड़, बोला- बदतमीजी कर रहा थामारपीट करने के आरोप में पार्षद को जेल में बंद कर दिया गया।
दैनिक भास्कर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)