जिग्नेश के साथ मिलकर भीम आर्मी करेगी संसद मार्ग पर प्रदर्शन
यूपी के सहारनपुर में जातीय हिंसा भड़काने के आरोप में जेल में बंद भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी का साथ मिल गया है। जिग्नेश मेवाणी और असम के किसान नेता अखिल गोगोई नौ जनवरी को दिल्ली के संसद मार्ग पर रावण की रिहाई के लिए होने वाले मार्च का नेतृत्व करेंगे।
जिग्नेश मेवाणी के साथ मिलकर भीम आर्मी करेगी संसद मार्ग पर प्रदर्शन
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने संसद मार्ग पर प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। इस बार इनके आंदोलन में इनके साथ गुजरात की बड़गाम विधानसभा से विधायक जिग्नेश मेवाणी व असम से किसान नेता अखिल गोगोई भी आ खड़े हुए हैं। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष कमल वालिया ने नौ जनवरी को लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली के संसद मार्ग पर कूच करने का आह्वान किया है।
Also Read : इटावा लायन सफारी : नहीं रुक रहा जानवरों की मौत का सिलसिला
प्रदर्शन में भीड़ इक्ट्ठा करने के लिए किया जा रहा प्रचार
इसके लिए बाकायदा पोस्टर छपवाकर गांव-गांव प्रचार किया जा रहा है। भीम आर्मी के इस आह्वान से सहारनपुर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर मई 2017 को सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा भड़काने का आरोप लगा है। इस जातीय हिंसा में एक युवक की जान चली गई थी, जबकि सैकड़ों परिवार बेघर हो गए थे। हिंसा इस कदर फ़ैल गई थी कि सेना और आरपीएफ को बुलाकर किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया था। हिंसा भड़काने के आरोप में भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण आठ जून से जेल में बंद है। नवंबर महीने में उसके ऊपर रासुका के तहत कार्रवाई की गई थी।
(साभार- इनाडु इंडिया)