मिलिए लखनऊ की सबसे कम उम्र की महिला पार्षद से…
23 साल की सादिया रफीक ने निकाय चुनाव में पार्षदी जीत कर अपने घर की विरासत को एक बार फिर आगे बढ़ाया है। तिलकनगर-कुंडरी रकाबगंज वॉर्ड से जीतीं सादिया फिलहाल एमिटी यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की पढ़ाई कर रही हैं।
वॉर्ड के लिए बहुत काम किया है
चुनाव जीतने के बाद सादिया ने कहा कि राजनीति हमारी विरासत में हैं। पापा रफीक अहमद और भाई आदिल अहमद भी इसी वॉर्ड से पार्षद रहे हैं। वॉर्ड के लिए बहुत काम किया है, तो बस हमें उनके अधूरे कामों को आगे ले जाना है।
घरवालों से कहा था, लड़ूंगी’
चुनाव लड़ने के बारे में सादिया बताती हैं कि वॉर्ड की सीट इस बार महिला आरक्षित थी। मौका अच्छा था। मैंने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की तो घरवालों ने पूरा सहयोग किया। मेरे लिए प्रचार शुरू कर दिया और आज मैं चुनाव जीत गई।
‘जो सीखा, अप्लाई करूंगी’
विजन के बारे में पूछने पर सादिया कहतीं हैं कि जर्नलिज्म की पढ़ाई कर रही हूं तो इसमें हमेशा हमें अधिकारों के बारे में पढ़ाया जाता है। सिस्टम कैसे काम करता है, यह सिखाया जाता है। इन्हीं अनुभवों को मैं वॉर्ड के काम में अप्लाई करूंगी।