निकाय चुनाव : दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी, 26 नवंबर को होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद है। बता दें कि दूसरे चरण का मतदान 26 नवंबर को होगा। और तीसरे चरण के लिए 29 तारीख को मतदान संपन्न होंगे। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निकाय चुनाव में वोट डालने के लिए केंद्र से लेकर राज्य मंत्रियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। जिसमें केंद्र समेत राज्य के मंत्री और नेता वोट डालेंगे।
लखनऊ में मंत्री और नेता 26 नवंबर को इन पोलिंग बूथ पर डालेंगे वोट
26 नवम्बर 2017 को गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश के साथ-साथ लखनऊ महानगर क्षेत्र के सभी मंत्री, विधायक और वरिष्ठ नेता महापौर और पार्षद के लिए मतदान करेंगे। राजनाथ सिंह प्रातः 9: 20 बजे पोलिंग स्टेशन म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल माल एवेन्यू में अपना मतदान करेंगे। उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा पोलिंग स्टेशन जल संस्थान ऐशबाग में प्रातः 10 बजे, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन गोपाल जी पोलिंग स्टेशन नगर महा.पा. स्कूल सोंधी टोला चैक प्रातः 8 बजे, बृजेश पाठक पोलिंग स्टेशन माउण्ट फोर्ट स्कूल महानगर प्रातः 8 बजे, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. महेन्द्र सिंह इण्डियन पब्लिक स्कूल प्रेमनगर दोपहर 1: 30 बजे, स्वाती सिंह सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल आशियाना प्रातः 8 बजे, राज्यमंत्री मोहसिन रजा पिक्चर गैलरी हुसैनाबाद प्रातः 8 बजे, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, स्वाती योगानन्द बालिका इंटर कालेज शीतलादेवी वार्ड, डा. नीरज बोरा टाईगर्स एजूकेशन एकेडमी त्रिवेणीनगर प्रातः 8: 00 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इलाहाबाद में भी चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर
वहीं दूसरी तरफ इलाहाबाद में भी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और किसी भी तरह का कोई दंगा और बलवा न होने पाए इसके लिए पुलिस फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है।
निकाय चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को इलाहाबाद जिले में होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में नगर निगम सहित 9 नगर पंचायतों के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जायेंगे।जिले में शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढ़ंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि नगर निगम में ईवीएम मशीनों से और नगर पंचायतों में बैलेट पेपर से मतदान कराया जायेगा।
ALSO READ : हाफिज की रिहाई पर राहुल वार, ‘नरेंद्र भाई, गले लगाना काम नहीं आया’
जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक नगर निगम के चुनाव के लिए 838 बूथ बनाये गए हैं। जिनमें 101 अति संवेदनशील और 450 संवेदनशीन चिन्हित किए गए हैं। जबकि नौ नगर पंचायतों के लिए कुल 144 बूथ बनाये गए हैं।उन्होंने कहा है कि संवेदनशील बूथों की संख्या भी बढ़ भी सकती है. जिले में सौ से ज्यादा सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक पारदर्शी ढ़ंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल के साथ ही आरएएफ और पीएसी को भी तैनात किया गया है।
मतदान को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में माडर्न कन्ट्रोल रुम स्थापित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक मतदान की विडियोग्राफी के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए हैं। इसके साथ 6 ड्रोन कैमरों से भी मतदान की निगरानी की जायेगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी गड़बड़ी की सूचना मिलने पर 300 सेकेंड अन्दर लोकल मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक नगर निगम चुनाव में ईवीएम से मतदान कराया जाना है। इसके लिए कन्ट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिटें लगायी जायेंगी।
उन्होंने कहा है कि प्रत्याशी को कोई आपत्ति न हो इसके लिए सभी के एजेंट की मौजूदगी में मॉक पोल भी कराया जायेगा। वहीं वाहनों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि प्रत्याशी अपने वाहनों से वोटर बूथ तक नहीं ले जा सकेंगे। हांलाकि कोई बुजुर्ग या दिव्यांग होगा तो उसके परिजन उसे वाहन से बूथ तक ले जा सकेंगे।