2 से 5 अक्टूबर तक होगी गांधी पर केंद्रित प्रदर्शनी

0

छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के मयूरा होटल में 2 से 5 अक्टूबर तक महात्मा गांधी विषय पर आधारित डाक टिकट, सिक्के व अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ फिलैटेलिक सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. भानु प्रताप सिंह तथा सचिव आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी का आयोजन आदित्य प्रताप सिंह एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें डॉ. भानु प्रताप के संग्रह से इन वस्तुओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस प्र्दशनी में महात्मा गांधी विषय पर आधारित विभिन्न अवसरों पर जारी डाक टिकट, सिक्के, नोट, फोटोग्राफ, चरखा, मूर्तियां व अन्य वस्तुओं का प्रदर्शन 100 फ्रेम में किया जाएगा। इसमें महात्मा गांधी की जन्मशती (1869-1969) के अवसर पर जारी डाक टिकट, नोट भी शामिल हैं।

रायपुर निवासी डॉ. भानु प्रताप ने डाक टिकट, सिक्के व अन्य वस्तुओं का संग्रहण 1970 में शुरू किया था, जब वह सिर्फ 9 साल के थे। उन्होंने बताया कि वे महात्मा गांधी विषय पर आधारित विभिन्न अवसरों पर जारी डाक टिकट, सिक्के, नोट, फोटोग्राफ, चरखा, मूर्तियां व अन्य वस्तुओं का संग्रहण प्रारंभ से ही करते आए हैं। इसमें महात्मा गांधी जी जन्मशती (1869-1969) के अवसर पर लगभग 80 देशों द्वारा जारी विभिन्न डाक टिकट, सिक्के, नोट, आदि शामिल हैं।

डॉ. सिंह ने आगे बताया कि इस प्र्दशनी में प्रदर्शित डाक टिकट, सिक्के, नोट, फोटोग्राफ उनके संग्रह का मात्र एक छोटा हिस्सा ही है। उन्होंने आगे बताया कि महात्मा गांधी पर अधिकतम डाक टिकट व फोटोग्राफ जमा करने के लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस में 2014 से ही दर्ज है। साथ ही गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में भी जमा है। उन्होंने ‘गांधीजी की विचारधारा’ पर डॉक्टोरेट भी किया है और गांधी के बारे में एक कॉफी टेबल बुक भी लिखी है। साथ ही एक इंडो-अमेरिकन प्रोजेक्ट के तहत ‘गांधी मेमोरेबिलिया’ नामक एक मूवी भी बना रहे हैं।

इस प्रदर्शनी में डाक टिकट व सिक्कों के अलावा महात्मा गांधी जी के बचपन से लेकर हत्या तक के फोटोग्राफ को प्रदर्शित करते हुए दो बड़े बैनर भी लगाए जाएंगे, जिनमें महात्मा गांधी जी की संपूर्ण जीवनी को फोटो के माध्यम से दिखाया जाएगा।

Also Read : मुंबई भगदड़ में मृतकों की संख्या पहुंची 23

इसी अवसर पर एक प्राइवेट कवर भी जारी किया जाएगा। डॉ. भानु प्रताप सिंह ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ फिलैटेलिक सोसायटी की तरफ से भारतीय डाक विभाग (छग) के साथ मिलकर महात्मा गांधी विषय पर तीन स्पेशल कवर जारी कर चुके हैं।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गांधीजी के विचार व आदर्श को लोगों के बीच लाना, साथ ही आज के दौर में गांधीजी की प्रांसगिकता को दर्शाना है। साथ ही विद्यार्थियों के मध्य डाक टिकट व सिक्का संग्रहण को बढ़ावा देना व इस विषय में उन्हें जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी को देखने के लिए विभिन्न स्कूलों के छात्रों को आमंत्रित किया गया है, ताकि वे आएं, गांधीजी के बारे में जानें और देश के प्रति समर्पण व अहिंसा के महत्व को समझें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More