IPL 2025: KKR को मिला नया कप्तान, इस खिलाडी के नाम का हुआ एलान…
IPL 2025: आगामी सीजन IPL 2025 में KKR का कप्तान कौन होगा. इसको हर कोई जानना चाहता है. क्योंकि इस सीजन में KKR को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर इस बार KKR टीम का हिस्सा नहीं हैं. मेगा ऑक्शन में उन्हें रिलीज कर दिया गया था जिसके बाद साफ़ हो गया था कि इस बार केकेआर टीम को एक नया कप्तान मिलेगा. वहीं, अब इसको लेकर नया अपडेट सामने आ गया है.
रिंकू सिंह होंगे नए कप्तान…
ताजा रिपोर्ट, कि माने तो KKR के नए कप्तान रिंकू सिंह हो सकते हैं. क्योंकि उन्होंने एक बार KKR को हारा हुआ मैच पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर जीता दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रिंकू सिंह ही आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की जगह टीम की अगुवाई करेंगे. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं किया है.
मायावती का ऐलान, आंबेडकर विवाद पर BSP पूरे देश में करेगी प्रदर्शन…
इन खिलाडियों में कप्तान को लेकर टक्कर…
IPL 2025 में तीन खिलाडियों के कप्तान बनने के लिए दावे किए जा चुके हैं. वहीँ, मेगा ऑक्शन के बाद आई रिपोर्ट में पता चला कि-विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह केकेआर के कप्तान होंगें. हालांकि, कुछ दिन बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अजिंक्य रहाणे को केकेआर की कमान सौंपी जाने वाली है. इसके बाद खबर आई कि नीलामी में अपनी कीमत की वजह से चर्चा में आए वेंकटेश अय्यर टीम के नए कप्तान बनेंगे. अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
अभी तक इन टीमों के कप्तान के नाम का एलान नहीं…
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस बार के IPL में कई टीमों के कप्तान नए होंगे.ऐसे में कई ऐसी टीमें है जिसके कप्तान का एलान नहीं हुआ है. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें शामिल हैं. इन सभी ने अपने अपने कप्तान को रिलीज किया है. पंजाब के पिछले सीजन के कप्तान शिखर धवन तो अब संन्यास ही ले चुके हैं.