पार्टी का प्रदर्शन ख़राब क्यों?…मायावती ने नेताओं को दिया नया टास्क…
प्रदेश में पार्टी के ख़राब प्रदर्शन से नाराज मायावती
नेताओं की समीक्षा बैठक में मायावती ने दिखाए तेवर
यूपी: प्रदेश में हुए 9 सीटों पर उपचुनाव में बसपा के ख़राब प्रदर्शन के बाद अब मामला गरमा चुका है. मायावती ने ख़राब नतीजों के बाद आज लखनऊ स्थिति पार्टी कार्यालय में पार्टी नेताओं की समीक्षा बैठक बुलाई थी जिसमें वह आज काफी नाराज दिखी और सख्त तेवर दिखाए. समीक्षा बैठक में मायावती ने कई तीखे सवाल किए और प्रदेश की 9 और उत्तराखंड की एक उपचुनाव सीट में मिली करारी हार का मुदा उठाया.
पार्टी का प्रदर्शन क्यों नहीं हो रहा बेहतर…
समीक्षा बैठक में मायावती ने नेताओं से पूंछा कि आखिरकार पार्टी का प्रदर्शन बेहतर क्यों नहीं हो रहा है?. दरअसल लोकसभा चुनाव 2014 के बाद से लगातार पार्टी का कोर बैंक लगातार गिर रहा है. इतना ही नहीं इसके बाद 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव के साथ 2024 लोकसभा चुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन सही नहीं रहा है. ऐसे में अब मायावती लगातार पार्टी के बड़े नेताओं से लगातार सवाल कर रही है.
बसपा सुप्रीमो ने दिए बड़े संकेत…
बसपा प्रमुख ने समीक्षा बैठक में कई बड़े संकेत दिए. उन्होंने संकेतों में साफ किया है कि आने वाले दिनों में संगठन में बड़ा बदलाव हो सकता है. कई नेताओं को पार्टी के महत्वपूर्ण पदों से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. काम करने वाले नेताओं को पार्टी में तरजीह दी जा सकती है. अहम पद उन नेताओं को मिल सकते हैं जो पार्टी के लिए जमीन पर उतरकर कम करें और अपनी उपयोगिता साबित करें.
2027 की तैयारी में जुटी मायावती…
बता दें कि,मायावती अभी से ही 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. मायावती अभी से 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए जमीन से जुड़े नेताओं को आगे लाने की रणनीति बनाती दिख रही हैं. पार्टी ने अब भविष्य में उपचुनाव न लड़ने की नसीहत दी है वही अब पार्टी ने नेताओं को बड़ा टास्क दे दिया है.
ALSO READ : Champions Trophy 2025: ICC की दो टूक- पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम
योगी सरकार पर भी निशाना…
आज की समीक्षा बैठक में बसपा प्रमुख ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि- सरकार भी आम लोगों के हित में संवैधानिक दायित्वों को निभाने में सफल नहीं हो रही है. इसकी जगह सरकार धार्मिक मामलों को हथियार बनाकर अपने स्वार्थ की राजनीतिक साधने में केंद्र से पीछे नजर नहीं आती. इस कारण समस्या लगातार बढ़ रही है .