BHU IMS के एनुअल-डे पर दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला, रजिस्ट्रेशन शुरू…
वाराणसी: प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बीएचयू स्थित आईएमएस में स्वास्थ्य मेला का आयोजन 2 एवं 3 दिसम्बर 24 को आयोजित किया जाएगा. जिसका औपचारिक उद्घाटन प्रो. बी. वैगम्मा, कुलपति देवराज उर्स अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलार द्वारा 2 दिसम्बर की सुबह 10 बजे किया जाएगा. प्रो. एसएन संखवार, निदेशक- चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी, समारोह की अध्यक्षता करेंगे. मेला नवीन लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स, चिकित्सा विज्ञान संस्थान में होगा.
सभी संकायों के लगेंगे स्टाल, होगा स्वास्थ्य परीक्षण
चिकित्सा विज्ञान संस्थान के 64 वें वार्षिक दिवस समारोह के उपलक्ष्य में, प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थान द्वारा दिनांक 2 एवं 3 दिसंबर को स्वास्थ्य प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया जा रहा है. आईएम एस के निदेशक प्रो संखवार ने बताया कि हम प्रत्येक वर्ष चिकित्सा विज्ञान संस्थान का एनुअल डे मनाते हैं। एनुअल डे से 2 दिन पूर्व हम लोग स्वास्थ्य मेला लगाते हैं. इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. चिकित्सा विज्ञान संस्थान के लगभग सभी संकाय का स्टॉल लगाया जाता है और यहां पर डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं.
ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया…
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दी जाएगी और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. यहां पर लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. प्रोफेसर टीपी चतुर्वेदी ने बातचीत के दौरान बताया कि इलाज से ज्यादा बचाव जरूरी है. स्वास्थ्य मेला लगाकर लोगों को जागरूक करना भी हमारा उद्देश्यल है. इसके साथ ही छोटी-मोटी बीमारियों का तत्काल इलाज और जांच उपलब्ध हो जाएगा.
शहर एवं पूर्वांचल के लोग चिकित्सा सेवाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे व चिकित्सा सेवाओं का लाभ लेंगे. 64 वें वार्षिकोत्सव का विधिवत उद्घाटन 4 दिसम्बर 24 को अपराह्न 2 बजे हमारे मुख्य अतिथि प्रो. विवेक लाल, निदेशक स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान चण्डीगढ़, विशिष्ठ अतिथि प्रो. अजय सिंह, निदेशक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल द्वारा किया जाएगा एवं प्रो. संजय कुमार, कुलगुरु, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता करेंगे.
इस अवसर पर प्रो. एसएन संखवार, निदेशक, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, प्रो. अशोक कुमार, संकाय प्रमुख आधुनिक चिकित्सा, प्रो. गोपाल नाथ, संकाय प्रमुख (अनुसंधान) प्रो. पीके गोस्वामी, संकाय प्रमुख आयुर्वेद, प्रो. एचसी वरनवाल, संकाय प्रमुख दन्त चिकित्सा विज्ञान एवं प्रो. केके गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक, सर सुन्दरलाल चिकित्सालय, प्रो. सौरभ सिंह, आचार्य प्रभारी, ट्रामा सेंटर इत्यादि मौजूद रहेंगे.
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों, शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट छात्रों, संस्थान के सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा. इस मेले में आगंतुक एलोपैथिक चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा से संबंधित परामर्श और उपचार का लाभ उठा सकेंगे. मेले का संयोजन प्रोफेसर वी.एन. मिश्रा एवं उनकी टीम के दिशा-निर्देशन में किया जाएगा.
मेले के अन्य आकर्षण…
मधुमेह, रक्तचाप और हृदय रोग जैसे रोगों का पूर्वानुमान और चिकित्सकीय परामर्श होंगे. दांत, आंख, बाल रोग, श्वसन रोग, वृक्क (किडनी), पंचकर्म, स्त्री रोग और मानसिक रोगों के लिए विशेष क्लीनिक कि सुविधा उपलब्ध होगी. निःशुल्क रक्त परीक्षण, हड्डी की जांच और रक्त समूह की जांच होगी. आयुर्वेदिक पद्धति और ऋतु आधारित जीवनशैली एवं खान-पान आदि के संदर्भ में विशेष जानकारी दी जाएगी. साथ ही बाल चिकित्सा और मानसिक परामर्श तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.