Champions Trophy 2025: ICC की दो टूक- पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम
Champion Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच चैंपियन ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद के बीच ICC ने स्पष्ट कर दिया है कि चैंपियन ट्रॉफी 2025 अपने निर्धारित समय पर होगी, भले ही इसमें पाकिस्तान भाग न ले. BCCI और PCB के बीच विवाद के चलते टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय समय सीमा से पीछे चल रहा है. बीसीसीआई के इस निर्णय को देखते हुए कि भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेलेगी, आईसीसी ने “हाइब्रिड मॉडल” का प्रस्ताव रखा था, जिसमें कुछ मैच पाकिस्तान में और बाकी किसी अन्य देश में खेले जाएंगे.
ICC बैठक में नहीं बनी सहमति…
बता दें कि, ICC की बैठक शुक्रवार को हुई जिसमें12 पूर्ण सदस्य देशों के प्रतिनिधियों, एसोसिएट देशों के तीन, एक स्वतंत्र निदेशक के अलावा आईसीसी चेयरमैन और सीईओ ने हिस्सा लिया. चैंपियन ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ल का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि- हमारी चर्चा जारी है और स्थिति देखने के बाद फैसला लिया जाएगा. हमारी प्राथमिकता खिलाडियों की सुरक्षा है, हमारे पास हाइब्रिड विकल्प भी उपलब्ध है.
वाराणसी में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, सीमा पर घुसपैठ कराने वाला गिरफ्तार
पीसीबी अध्यक्ष ने दिया था यह बयान
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, ‘यह संभव नहीं है कि हर बार पाकिस्तान हर टूर्नामेंट के लिए भारत जाकर खेलता रहे और भारतीय अधिकारी अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए भेजने से इनकार कर दें.’ हमारे यहां ऐसी असमान स्थिति नहीं हो सकती.’ उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना आश्वासन दे सकता हूं कि बैठक में जो भी होगा, लेकिन हम अच्छी खबर और फैसले लेकर आएंगे जिन्हें हमारे लोग स्वीकार करेंगे.’ नकवी ने उम्मीद जताई कि पांच दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने वाले जय शाह विश्व क्रिकेट और सभी सदस्य बोर्डों के हित में फैसले लेंगे .