केंद्र सरकार पर केजरीवाल का गंभीर आरोप, पूछा- क्या लॉरेंस बिश्नोई को मिल रहा है सरकार का समर्थन?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, विशेष रूप से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या बिश्नोई को सरकार का समर्थन मिल रहा है, क्योंकि वह बिना किसी रुकावट के अपनी आपराधिक गतिविधियाँ जारी रख पा रहा है. केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चिंता जताई और कहा कि अपराधों की बढ़ती संख्या से राजधानी में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है.
गृह मंत्री से केजरीवाल ने पूछा सवाल
विधानसभा में केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए पूछा, “क्यों लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी बेखौफ होकर अपनी गतिविधियाँ जारी रख रहे हैं? क्या यह मुमकिन है कि उसे सरकार का कोई समर्थन न मिल रहा हो?” उन्होंने यह भी कहा कि जनता को इस मामले में स्पष्ट जवाब मिलना चाहिए. इसके साथ ही, केजरीवाल ने देश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया और कहा कि ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई न करना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है.
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में गैंगस्टर और माफिया के लोग खुलेआम अपनी गतिविधियाँ चला रहे हैं और अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि रेप, हत्या और अन्य गंभीर अपराध गृहमंत्री के आवास के पास भी हो रहे हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में आपराधिक घटनाएँ इतनी बढ़ गई हैं कि लोग अब सड़कों पर मोबाइल फोन तक नहीं निकाल सकते.
Also Read: बांग्लादेश में इस्कॉन के चिन्मय दास गिरफ्तार, हिन्दू धर्म के लोगों ने मचाया बवाल…
पूर्व मुख्यमंत्री ने ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की हत्या और म्यूजिक कंपोजर से फिरौती मांगने की घटनाओं का उल्लेख किया, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस, जो केंद्र सरकार के अधीन है, अपराधों को नियंत्रित करने में असफल रही है. केजरीवाल ने कहा कि इस सरकार के तहत आम आदमी की सुरक्षा पूरी तरह से खतरे में है और उन्होंने यह भी सवाल किया कि ये अपराधी किससे संरक्षण प्राप्त कर रहे हैं.