बांग्लादेश में चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर भड़के रामभद्राचार्य, कहा- ‘नहीं तो हम अपने ढंग से समझाएंगे’
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों और अत्याचारों की घटनाओं के बीच इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी ने दोनों देशों के रिश्तों को और भी तनावपूर्ण बना दिया है. इस पूरे मामले पर भारत के जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य ने गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, बांग्लादेश को हिंदू धर्मगुरु की गिरफ्तारी को लेकर अपने कदम वापस लेने चाहिए.भारत की सरकार बांग्लादेश को समझा रही है और अगर यह स्थिति सुधारने की कोशिश नहीं की तो हम अपने ढंग से समझाएंगे.
रामभद्राचार्य ने जताई नाराजगी
रामभद्राचार्य ने बांग्लादेश में हो रहे इस तरह के घटनाक्रम पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा, “हमारे राजनेता इस मुद्दे पर बांग्लादेश को समझा रहे हैं, लेकिन अगर यह मुद्दा इसी तरह चलता रहा तो हम अपने तरीके से इसे समझाएंगे” उन्होंने हिंदू एकता की आवश्यकता पर भी जोर दिया और कहा, “हम अयोध्या जा रहे हैं और रामलला से यही प्रार्थना करेंगे कि सभी हिंदू एकजुट हो जाएं. यदि हिंदू एकजुट हो जाते हैं, तो असुरी शक्तियां अपने आप परास्त हो जाएंगी.”
चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद हिन्दूओं में आक्रोश
चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में एक बार फिर बवाल बढ़ गया है. यह घटना बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के बीच हुई है. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के शासन के बाद से ही बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले और उत्पीड़न के मामले बढ़ गए हैं. हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है और हिंदू धर्मगुरुओं के खिलाफ भी विवाद खड़ा किया जा रहा है.
इसी कड़ी में इस्कॉन से जुड़े हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार ने राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश के हिंदू समाज में भारी विरोध हुआ और बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. इस दौरान बीएनपी (बांग्लादेश नेशनल पार्टी) और जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर रहे हिंदू समुदाय के लोगों पर हमला किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़पें हुईं. इस हिंसा में 50 से ज्यादा हिंदू घायल हो गए.
Also Read: बांग्लादेश में इस्कॉन के चिन्मय दास गिरफ्तार, हिन्दू धर्म के लोगों ने मचाया बवाल…
बांग्लादेशी हिन्दूओं पर हमलों और अत्याचारों भारत ने जताई चिंता
भारत सरकार ने भी बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों और अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की है.भारत ने इस पूरे मामले को लेकर बांग्लादेश से अपनी चिंता साझा की और वहां के हालात पर नजर रखी जा रही है. भारत सरकार ने बांग्लादेश से आग्रह किया है कि, वह हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच करे और इस मामले में तुरंत कोई ठोस कदम उठाए. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे बढ़ते हमले और अत्याचारों के कारण दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है. इस पूरे मामले ने बांग्लादेश के भीतर हिंदू समुदाय के अधिकारों और सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.