‘अपराध से दिल्ली त्रस्त है’ AAP-TMC सांसदों ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार राजधानी में बढ़ते अपराध दर और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है. प्रशांत विहार में हुए विस्फोट के बाद से आप ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य पार्टी नेता बढ़ते अपराधों के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. आज आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. जिसमें संजय सिंह, राघव चड्ढा, संदीप पाठक और अन्य आप नेता हाथों में पोस्टर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए हैं, वहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है.
दिल्ली सीएम ने केंद्र पर साधा निशाना
गुरुवार को दिल्ली के प्रशांत विहार क्षेत्र में हुए विस्फोट के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा. विस्फोट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इस संदर्भ में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की है. जिसमें उन्होने कहा है कि,”दिल्ली 90 के दशक की मुंबई जैसी हो गई है, एक समय था जब यहां अंडरवर्ल्ड का बोलबाला था, जैसा कि हमने टीवी शो और फिल्मों में देखा था”.
अपराध से दिल्ली त्रस्त है,
मगर मोदी-अमित शाह मस्त हैं‼️दिल्ली में लगातार बढ़ते अपराध और गुंडाराज पर AAP समेत INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर गृहमंत्री अमित शाह से जवाब मांगा। #BJPMakesDelhiGangsterCapital pic.twitter.com/vz7CZUYrlG
— AAP (@AamAadmiParty) November 29, 2024
Also Read: ED ने राज कुंद्रा के ठिकानों पर मारी रेड, पोर्नोग्राफी मामले में हुई बड़ी कार्रवाई…
आतिशी ने गृहमंत्री पर किया कटाक्ष
इसके आगे दिल्ली सीएम आतिशी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि, ”अगर चुनाव प्रचार खत्म हो गया है तो उन्हें दिल्ली के निवासियों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, मंत्री के आवास के पास के इलाकों से जबरन वसूली की कॉल आ रही हैं, बीजेपी और अमित शाह जी की एक प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन आज गृह मंत्री के आवास के 5-10 किलोमीटर के दायरे में जबरन वसूली के कॉल और गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं, अब बम विस्फोट भी हो रहे हैं.”
वहीं कल दिल्ली के प्रशांत विहार में हुए विस्फोट का जिक्र करते हुए दिल्ली सीएम ने गृहमंत्री और भाजपा पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि,’ऐसी घटनाएं रोजाना सामने आ रही हैं. इन खामियों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी जिम्मेदार हैं.