वाराणसी के एयरपोर्ट पर विमान यात्री के पास मिला 62 लाख का सोना, आरोपित गया जेल

0

वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को शारजाह से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से एक यात्री से सीमा शुल्क की हवाई खुफिया इकाई ने लगभग 62 लाख का करीब 816 ग्राम विदेशी सोना बरामद किया है. शुक्रवार को विभाग ने इस मामले की की जानकारी साझा करते हुए बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रेक्टम में छिपाये था सोने के बिस्कुट

वाराणसी एयरपोर्ट पर गुरुवार की शाम एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आई एक्स 184 से पहुंचे यात्रियों की जांच की जा रही थी. एयर इंटेलीजेंस आफिसर्स को सूचना मिली थी कि एक यात्री अपने साथ भारी मात्रा सोना और सिगरेट छिपाकर ला रहा है और सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए यात्री को एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया गया. यात्री की पहचान दिल्ली निवासी रईसुद्दीन के रूप में हुई है. काफी पूछताछ के बाद उसने बताया कि वह अपने रेक्टम में तथा अपने हैंड बैग में सोना के बिस्कुट छिपाया हुआ है और अपने चेक इन बैग में विदेशी सिगरेट भी छिपाया है. बरामद 816 ग्राम सोना और 2400 स्टिक सिगरेट को जब्त कर लिया गया है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कर्मी 75 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

वाराणसी के जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित आवास विकास ऑफिस काम्प्लेक्स में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय से सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने अनुश्रवण सहायक रंजीत कुमार को 75 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया. सोनभद्र के पन्नूगंज निवासी रंजीत कुमार के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान के वाराणसी-सेक्टर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फतेहपुर जिले की खागा तहसील के नगर पंचायत खखरेरू निवासी दीपक कुमार ने सतर्कता अधिष्ठान के वाराणसी सेक्टर के एसपी से गत 25 नवंबर को शिकायत की थी.

Also Read: वाराणसी में बरात पर होगी खाकी की नजर, पुलिस कमीश्नर का खास निर्देश

दीपक के अनुसार वाराणसी में स्थापित हो रहे शब्बीर अहमद के केजीएन वाशिंग पाउडर के कारखाने का पूरा काम वही देख रहे हैं. कारखाने का प्रमाणपत्र प्रदूषण विभाग से बनवाने के लिए रंजीत कुमार 75 हजार रुपये घूस मांग रहा था. इस पर उन्होंने उसकी शिकायत सतर्कता अधिष्ठान के वाराणसी सेक्टर के एसपी से की. सतर्कता अधिष्ठान के वाराणसी सेक्टर के अधिकारियों ने बताया कि जांच में दीपक कुमार के आरोप सही निकले. इस पर दीपक कुमार को रंजीत कुमार के पास भेज कर 75 हजार रुपये देने को कहा गया. रंजीत कुमार के रुपये लेने के दौरान उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More