यूपी उपचुनाव: सीसामऊ सीट पर नसीम सोलंकी की जीत, विधायक मोहम्मद हसन रूमी हुए भावुक…
यूपी उपचुनाव में सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने जीत हासिल की है, नसीम सोलंकी की इस जीत पर विधायक मोहम्मद हसन रूमी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उनकी आंखे नम हो गयी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि, जब मतगणना स्थल पर उन्हें नसीम सोलंकी की जीत की जानकारी मिली, तो वे फूट-फूट कर रोने लगे. वहीं सपा की इस जीत पर रूमी ने कहा है कि, ”जुटेंगे और जोड़ेंगे की भावना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे को हरा दिया है. उन्होंने कहा यह हमारे नेता के नारे की जीत है, पीडीए की जीत है.
“मोहब्बत की जीत” – सपा विधायक
इसके आगे रूमी ने कहा है कि, ”यह मोहब्बत की जीत हुई है. मतदाताओं ने बता दिया कि वह नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते हैं. हमारे राष्ट्रीय नेता अखिलेश यादव ने जुड़ेंगे और जीतेंगे का नारा दिया था जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेंगे तो कटेंगे की बात कही थी. हमारे नेता का नारा जीत गया है. मतदाताओं ने स्पष्ट कर दिया कि वह मोहब्बत की राजनीति के साथ हैं. यह देश एकता सद्भाव और सांप्रदायिक सौहार्द के ताने बाने से जुड़ा हुआ है.
समाजवादी पार्टी की सीसामऊ उपचुनाव में मिली जीत पर कानपुर के कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी के आंसू छलक गए। यह सीट विधायक इरफान सोलंकी को सजा के बाद खाली हुई थी। #kanpur #उपचुनाव #VidhanSabha2024 pic.twitter.com/6eO3a44jsf
— Suhail Khan (@SuhailKhanLive) November 23, 2024
नसीम सोलंकी ने सीसामऊ सीट पर परिवार की प्रतिष्ठा बचाई
सीसामऊ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा, जबकि सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने अपने पति इरफान सोलंकी की सीट पर जीत हासिल कर परिवार की प्रतिष्ठा बनाए रखी. नसीम सोलंकी ने भाजपा के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 8,629 वोटों से हराया है, यह सीट सपा के लिए लगातार चौथी जीत साबित हुई, जबकि भाजपा लगातार छठी बार इस सीट को हार गई.
Also Read: यूपी उपचुनाव की मतगणना जारी, फिर चली बीजेपी की लहर, जानें किस सीट पर क्या है हाल ?
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच नसीम ने जीती सीट
इस उपचुनाव में भाजपा को गलत प्रत्याशी चयन और सुरेश अवस्थी के रूखे व्यवहार का खामियाजा भुगतना पड़ा है, नसीम सोलंकी ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद 30,697 वोटों की बढ़त बना ली थी. हालांकि, सुरेश अवस्थी ने 10वें चक्र तक कुछ संघर्ष किया, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था. अंत में कुल 1,32,973 वोटों में से नसीम सोलंकी ने 69,666 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है. वही इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने यह सीट अपने मजबूत गढ़ में बचा ली, जबकि भाजपा को लगातार छठी बार इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा है.