प्रियंका गांधी की वायनाड उपचुनाव में प्रचंड बढ़त, पिछड़ी बीजेपी ….

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में शनिवार को वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भारी बढ़त मिल रही है. अब तक के आंकड़ों के अनुसार प्रियंका गांधी को 610,944 वोट मिल चुके हैं, जबकि सीपीआई के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 206,978 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी की उम्मीदवार नव्या हरिदास तीसरे स्थान पर हैं, उन्हें अब तक 107,971 वोट मिले हैं. प्रियंका गांधी 403,966 वोटों से आगे चल रही हैं.

राहुल गांधी ने हाल ही में वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था, जहां उन्होंने 2024 के आम चुनाव में जीत हासिल की थी. राहुल गांधी ने इस सीट पर वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के सीपीआई (एम) उम्मीदवार एनी राजा को 3,64,000 से ज्यादा वोटों से हराया था. इसके बाद उन्होंने अपनी सदस्यता रायबरेली से बनाए रखते हुए वायनाड से इस्तीफा दिया, जिसके बाद प्रियंका गांधी पहली बार इस सीट पर चुनाव मैदान में उतरी हैं.

पिछले चुनावों में कितना हुआ था मतदान

पिछले लोकसभा चुनाव में वायनाड में 73.57 प्रतिशत मतदान हुआ था, तब राहुल गांधी ने कुल 6,47,445 वोट हासिल किए थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एनी राजा को महज 2,83,023 वोट मिले थे. बीजेपी के उम्मीदवार के सुरेंद्रन को इस चुनाव में केवल 1,41,045 वोट मिले थे. इस बार प्रियंका गांधी जो कांग्रेस के संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार हैं, सीपीएम के सत्यन मोकेरी और बीजेपी की नव्या हरिदास से मुकाबला कर रही हैं. उपचुनाव में कुल 16 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है.

वायनाड का राजनीतिक और सांस्कृतिक महत्व

वायनाड लोकसभा सीट दक्षिण भारत खासकर केरल के लिए एक हाई प्रोफाइल सीट रही है, साल 2019 में राहुल गांधी ने इस सीट से चुनाव लड़ा और जीतकर संसद पहुंचे थे. यह सीट कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा पर स्थित है और यहाँ की सांस्कृतिक विरासत भी काफी समृद्ध है. वल्लियूर केवु भगवती मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल इसकी धार्मिक महत्वता को दर्शाते हैं. वायनाड की प्रमुख कृषि उत्पादों में काली मिर्च और कॉफी शामिल हैं, जो इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाती हैं.

Also Read: Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में खुला साइकिल का खाता, जानें यहां से कौन है उम्मीदवार ?

राहुल गांधी की पिछली जीत

2019 में राहुल गांधी ने वायनाड से कुल 7,06,367 वोट हासिल किए थे, जो 64.94 प्रतिशत थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी, भाकपा (मार्क्सवादी) के पीपीसुनीर को महज 2,74,597 वोट मिले थे. यह सीट पहले दिवंगत कांग्रेस नेता एमआई शनावास के नाम रही थी, जिनके निधन के बाद राहुल गांधी ने इस सीट से चुनाव लड़ा और जीते थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More