”आपको सही खबर दिखाने का चैलेंज” दिलजीत दोसांझ ने सुधीर चौधरी को दी चुनौती…
तेलंगाना सरकार द्वारा दिए गए नोटिस के बाद से दिलजीत दोसांझ के गानों को लेकर चारों तरफ चर्चाएं तेज हो गई हैं, जिसके बाद उन्होने अपने एक कॉन्सर्ट के मंच से कहा कि, ”अब मैं शराब पर गानें नहीं बनाऊंगा और शराब पर गाने नहीं गाउंगा” इस बयान और इस पूरे मामले पर टेलीविजन मीडिया जगत के नामचीन हस्ती और वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने अपने प्राइम टाइम शो ब्लैक इन व्हाइट में विश्लेषण पेश किया था, जिसमें उन्होने जहां एक तरफ दिलजीत दोसांझ के बयान की तारीफ की थी वही उन्होने इस विश्लेषण के अंत में दिलजीत दोसांझ को अच्छे गाने बनाकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी अदा करने की चुनौती दी थी, वही अब दिलजीत दोसांझ ने इस बयान का जबाव देते हुए उनके विश्लेषण पर कई सवाल खड़े करते हुए सुधीर चौधरी की सही खबर दिखाने की चुनौती दे डाली है.
दिलजीत ने सुधीर चौधरी को दी ये चुनौती
दरअसल, इन दिनों दिलजीत दोसांझ का इंडिया में ‘दिल लुमिनाटी’ टूर चल रहा है, जिसके लिए इन दिनों वे लखनऊ आए हुए है और उनका कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया है. तीन दिवसीय इस कॉन्सर्ट के पहले दिन स्टेज पर जहां एक तरफ नवाबों की नगरी लखनऊ की तारीफ की तो, वहीं दूसरी तरफ उसी मंच से न सिर्फ सुधीर चौधरी के विश्लेषण पर सवाल खड़े किए बल्कि उन्हें चुनौती तक दे डाली. उन्होने कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज से कहा है कि, एक एंकर साहब है टीवी पर जिनके बारे में बात करना चाहूंगा, वो परसो मुझे चैलेंज दे रहे थे कि,दिलजीत शराब के बिना गाना हिट करके बताएं तो, आपको बता दें सर, ‘बॉर्न टू शाइन’, ‘गोट’, ‘लवर’, ‘किन्नी किन्नी’, ‘नेना’… मेरे बहुत सारे गाने हैं जो ‘पटियाला पेग’ से ज्यादा स्ट्रीम करते हैं स्पॉटिफाई पर. तो आपको जो चैलेंज है वो वैसे ही बेकार हो गया है.”
Diljit Dosanjh ने तोते उड़ा दिए आज तो , आज कैसे सोएगा नाम का पत्रकार 😂
जो जो भाई ऑनलाइन है रिट्वीट करे 🙏pic.twitter.com/iaI3UZX3Fa
— Gurpreet Garry Walia (@garrywalia_) November 22, 2024
दिलजीत ने दिया सही खबर दिखाने का चैलेंज
इसके आगे उन्होने कहा है कि, ”अगर आप ने यह गलत खबर फैलाई है तो, उसे कहते है फेक न्यूज और क्या फेक न्यूज फैलाने से मुझे चुभ गयी है? बिल्कुल भी नहीं…क्या मैं गुस्सा हूं…आपको लगता है मेरे चेहरे से मै गुस्सा हूं बिल्कुल भी नहीं, लेकिन ये आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि, आप सही खबर दिखाओं तो, मैं भी आपको चैलेंज करता हूं कि, सही न्यूज दिखाएं प्लीज.”
सुधीर चौधरी ने कही थी ये बात …
आज तक पर प्रसारित होने वाले प्राइम टाइम शो ब्लैक इन व्हाइट में सुधीर चौधरी ने दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार की तरफ से दिए गए नोटिस को लेकर एक खबर दिखाई गयी थी. जिसमें कहा गया था कि, ”सरकारें जो करेगी वो करेंगी, लेकिन दिलजीत दोसांझ के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है, चैलेंज है वो आज जिस मुकाम बैठे हुए वहां से उन्होने एक बयान दे दिया, एक बडा फैसला ले लिया तो उससे देश और फिल्म इंड्रस्ट्री पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा. ये बहुत बड़ा मौका है वो चाहे तो अपने बल पर इस समाज को बदलने की हिम्मत रख सकते है.”
Also Read: चेन्नई में तेज रफ्तार बीएमडब्लू ने वीडियो जर्नलिस्ट को कुचला, हुई मौत…
क्या गाना, शराब औऱ दिलजीत दोसांझ का पूरा मामला ?
दरअसल, दिलजीत इंडिया आए हुए हैं. इनका ‘दिल लुमिनाटी’ टूर चल रहा है. जिसके जरिए भारत के कई सारे राज्यों में जाकर वे लाइव कॉन्सर्ट कर रहे है, जिसके चलते वे दिल्ली, हैदराबाद में कॉन्सर्ट कर चुके है और उसके बाद तेलंगाना में उनका कॉन्सर्ट था लेकिन उससे पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस जारी किया. जिसमें उनके कॉन्सर्ट को यह कहकर रोक दिया गया कि, ”बच्चों को लाउड म्यूजिक के अलावा फ्लैश लाइट से बचाना चाहिए. इसके अलावा कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत को ऐसे गानों को गाने से मना किया गया है, जिसमें ड्रग्स, शराब और फिर वायलेंस को प्रमोट किया जाता है. जैसे – पटियाला पैग, पंज तारा सॉन्ग आदि.” इस नोटिस के बाद यह पूरा बवाल शुरू हुआ.