महाराष्ट्र में CM की कुर्सी के लिए MVA में छिड़ी जंग ! नाना पटोले और संजय राउत के बीच शुरू हुई बहस
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 20 नवंबर को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के तुरंत बाद ही राज्य के मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस नेता नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के बीच बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने जहां राज्य में अपनी सरकार बनने का दावा किया है वहीं एग्जिट पोल के परिणामों के बाद इस गठबंधन में असहमति और नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
नाना पटोले ने किया सरकार बनाने का दावा
वोटिंग के बाद जारी एग्जिट पोल्स में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान व्यक्त किया गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नाना पटोले ने कहा, “कांग्रेस के नेतृत्व में एमवीए की सरकार बनेगी.”
संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया
दूसरी ओर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने इस बयान को सीधे तौर पर खारिज कर दिया. राउत ने कहा, “मैं इस दावे को स्वीकार नहीं करता, और न ही कोई इसे स्वीकार करेगा. हम एकजुट होकर यह तय करेंगे कि नाना पटोले का बयान सही है या नहीं और क्या उनके पास कांग्रेस की कमान है.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि मुख्यमंत्री की घोषणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, जैसे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी द्वारा की जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा- AAP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची
चुनाव से पहले, दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद उभरे थे, और हालांकि एक सहमति बनी थी. इसके बावजूद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब तक कोई स्पष्टता सामने नहीं आई है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों के लिए मतदान हुआ था जिसकी वोटों की गिनती शनिवार 23 नवंबर को होगी.