गुडन्यूज.. वाराणसी से इस शहर के लिए पहली बार सीधी विमान सेवा, जानिए कब से होगा संचालन
वाराणसी-चंड़ीगढ़ के बीच इंडिगो एयरलाइंस पहली बार सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है. विजयदशमी से पहले अक्टूबर में ही सेवा शुरू होने की उम्मीद है.
वाराणसी से पंजाब आने जाने वाले विमान यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. वाराणसी-चंड़ीगढ़ के बीच इंडिगो एयरलाइंस पहली बार सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है. विजयदशमी से पहले अक्टूबर में ही सेवा शुरू होने की उम्मीद है. इंडिगो के अधिकारियों ने रूट का परीक्षण करा लिया है. विमान सेवा का सप्ताह में तीन दिन संचालन करने की योजना है. दोनों नगरों के बीच यात्रियों की संख्या बेहतर रही तो यह उड़ान सेवा नियमित होगी.
जयपुर और गोवा के बीच सेवा होगी बहाल
वहीं, इंडिगो की जयपुर और गोवा विमान सेवा दोबारा शुरू होगी. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार पर्यटकों को देखते हुए जयपुर और गोवा के बीच बंद हुई सेवा फिर से बहाल की जा रही है. दिन में ही फ्लाइट का संचालन होगा. हालांकि इंडिगो की ओर से अधिसूचना अभी नहीं आई है. टूर ऑपरेटर अभिषेक सिंह के मुताबिक अब तक चंड़ीगढ़ के लिए कोई विमान सेवा नहीं थी. अब तक चंड़ीगढ़ जाने के लिए यात्रियों को दिल्ली या फिर लखनऊ जाना पड़ता था. इंडिगो के स्थानीय अधिकारियों ने टूर ऑपरेटरों से संपर्क करते हुए विमान सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी दी है. जयपुर के लिए कोई फ्लाइट नहीं है.
एयरपोर्ट पर मिली खामियां
वाराणसी में पिछले दिनों एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कांफ्रेंस हाल में हुई बैठक में मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि एयरपोर्ट अति संवेदनशील स्थान है. यहां रोजाना ही वीआईपी आते हैं. इसके बावजूद सुरक्षा में तमाम खामियां है, कोई भी वाहन बिना रोकटोक के मुख्यद्धार से टर्मिनल भवन तक पहुंच जा रहा है.
Also Read- Rule Change: एक सितंबर से होने जा रहे हैं कई बड़े बदलाव, सीधा जेब पर पड़ेगा असर
पहले पूर्व मुख्य द्वार पर सीआईएसएएफ की तैनाती थी साथ ही पार्किंग एरिया के पास चेक प्वाइंट पर भी साईआईएसएफ की तैनाती थी, दोनों जगह से सुरक्षा हटा दी गई. ऐसे में किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता.
Als0 Read- सावधान.. वाराणसी में उचक्कों ने निकाला स्मार्ट पैंतरा, घुलमिल कर कर रहे हाथ साफ
प्रिया सरोज ने कहा कि ठेकेदार एयरपोर्ट पर नौकरी देने के नाम पर लोगों से वसूली कर रहे हैं. उनके पास कई शिकायतें आ रही हैं, इसका समाधान करिए. यदि गंभीरता से नहीं लिया तो लोकसभा में इस मुद्दे को उठाऊंगी. कहा कि टर्मिनल के बाहर निकलते ही डग्गामार वाहन चालक यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए शोर शराबा करते है, साथ ही कभी कभी सवारी बैठाने को लेकर आपस में मारपीट कर लेते हैं.