अयोध्या दुष्कर्म मामला: रेप पीड़िता लाई गई लखनऊ मेडिकल कॉलेज
अयोध्या: अयोध्या दुष्कर्म मामले में हंगामा जारी है. इसी बीच पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के KGMU में रेफर कर दिया गया है. कहा जा रहा था कि पीड़िता जिस अस्पताल में थी वहां उसे बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा था. इसलिए यह फैसला लिया गया है. पीड़िता को एम्बुलेंस से लखनऊ लाया गया है. उसके साथ डॉक्टरों की एक पूरी टीम मौजूद है. इतना ही नहीं इस मामले में अब सियासत भी हो रही है. इसमें भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी आमने- सामने हैं.
जमकर हो रही सियासत..
अयोध्या दुराचार मामले में अब जमकर सियासत हो रही है. इसी बीच कल यानि रविवार को भाजपा के तीन सदस्यीय टीम ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी. भाजपा जांच दल ने पीड़िता की मां से बात की. इस पर उन्होंने बताया कि अब भी आरोपी सपा नेता मोईद खान के समर्थक धमकी दे रहे हैं. समझौते का दबाव बना रहे हैं. हमें बहुत डर लग रहा है. इस पर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा कि धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. योगी सरकार ऐसा करने वालों को नहीं छोड़ेगी.
पीड़िता को न्याय, दोषियों को फांसी दिलाएंगे : कश्यप
वहीं, नरेंद्र कश्यप ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता को न्याय के साथ दोषियों को फांसी दिलाएंगे. इस जघन्य घटना में शामिल लोग बच नहीं पाएंगे. योगी सरकार उन्हें मिट्टी में मिलाकर ही दम लेगी. आरोपी की अन्य अवैध संपत्तियों की भी जांच की जा रही है. उनपर भी बुलडोजर चलेगा.
ALSO READ: कैंसर से भी खतरनाक है आउटसोर्सिंगः अनुप्रिया पटेल
पीड़ित किसी भी जाति, धर्म का हो न्याय मिलेगा
राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति है कि पीड़ित किसी भी जाति या धर्म का हो, उसे हर हाल में न्याय मिलना चाहिए. अपराधी कितना भी रसूख वाला हो, उसे सजा मिलकर रहेगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव कहते थे कि लड़के हैं, उनसे गलती हो जाती है. अब उसी पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष डीएनए टेस्ट कराने की बात कर रहे हैं. किसी भी सूरत में अपराधी के साथ नहीं खड़ा होना चाहिए, चाहे वह हमारे दल का ही क्यों न हो.
ALSO READ: UPI की खास ट्रिक, कम अमाउंट वाले ट्रांजैक्शन में मिलेगी यह सुविधा…