सावन की तैयारी में जुटा परिवहन विभाग, बनारस से 150 बसों का करेगा संचालन…
सावन में शिवभक्तों की यात्रा सुगम हो इसके लिए अभी से वाराणसी परिवहन निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. काशी आने वाले भक्तों का माहौल भक्तिमय रहे इसके लिए बस अड्डों पर शिव स्तुति के गानों को बजाया जाएगा. परिवहन अधिकारीयों ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए बसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी और बसों को पहले से रिज़र्व रखा जाएगा.
दो दर्जन बसें की गई रिज़र्व…
वाराणसी परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी जनपद में इलाहाबाद मार्ग पर कुल 150 बसें चलाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि बस हर आधे घंटे में चलाई जाएगी. इसके अलावा दूसरे रूट पर भी बसें लगातार संचालित की जा रही है. जानकारी दी कि सावन के मद्देनजर दो दर्जन बसों को रिज़र्व किया जा रहा है. भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी होगी तो तत्काल रिजर्व बसों का संचालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अनुमान है कि इस बार एक लाख से अधिक भक्ति बसों से वाराणसी पहुंचेंगे.
लाउडस्पीकर से बजेगा गीत…
वाराणसी के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि काशी आने वाले भक्तों को भक्तिमय माहौल मिले इसके लिए हम लाउडस्पीकर से बस स्टॉपों पर भक्ति गीत बजाएंगे. इसमें भगवान शिव के गीत बजेंगे और उसी लाउडस्पीकर से बसों के संचालन के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके लिए अतिरिक्त कर्मचारी को लगाया जाएगा जिससे यात्रियों को पूंछताछ के लिए बेहतर सुविधा मिल सके.
कैटरीना की प्रेग्नेंसी पर विकी ने तोड़ी चुप्पी, दी जानकारी कब बनेंगे पैरेंट्स ?
18 CCTV कैमरों से होगी निगरानी…
वी. के श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य बस स्टेशन (कैंट) की निगरानी 18 कैमरों से होती है जिसमें 16 कैमरे हमारे विभाग के है जबकि दो कैमरे नगर निगम के द्वारा लगाए गए हैं. इसके अतिरिक्त यहां पर एक पुलिस चौकी भी है जिसमें हमेशा सिपाही तैनात रहते हैं. आने वाले समय में यहां सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाए जाने पर विचार किया जा रहा है .