लव मैरिज के लिए पैरेंट्स को राजी करने के लिए अपनाएं ये टिप्स…
बड़े से छोटे शहर लगभग हर जगह ही अब लव मैरिज के मामले तेजी से बढ रहे हैं, एक समय में दो लोग प्यार में पड़ तो आसानी से जाते हैं. लेकिन उनके सामने चुनौती होती है अपने घर वालों को राजी करना. ऐसे में बहुत कम लोग होते हैं जो अपने पैरेंट को मना पाते हैं बाकि ऐसा न कर पाने की वजह से या तो भागकर शादी कर लेते हैं या फिर नाचाहते हुए भी किसी और से शादी कर लेते हैं.
बेशक आधुनिकता हमारे समाज में हावी है लेकिन फिर भी जाति, धर्म, अमीर , गरीब का फर्क आज भी प्रेम विवाह में आडें आता ही है. ऐसे में पैरेंट को मनाना बहुत मुश्किल काम होता है. यदि आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो, यह खबर आपके लिए है. हम आज आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने पैरेंट को आसानी से तैयार कर पाएंगे….
घरवालों को लव मैरिज का पहले से दें संकेत
अगर आप किसी से प्यार करते हैं और शादी करने का विचार कर रहे हैं और आपको पता है कि आपके घर वाले इस बात के खिलाफ हैं, तो आप इस बात को अचानक से अपने घर वालों के सामने रखेंगे, तो यह उनके लिए काफी शॉकिंग होगा और इसका नतीजा अच्छा नहीं होगा. इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करने की अधिकांश संभावना होगी. इसलिए आपको पहले से ही घर पर कुछ संकेत देने शुरू कर देना चाहिए, ताकि आपके माता-पिता को पता चल सके कि आप किसी को पसंद करते हैं वह आपके संकेत को समझते हैं तो शायद आपसे खुद से इस विषय पर चर्चा करेंगे.
आत्मनिर्भर बनें
आपके माता-पिता आपको समझने की कोशिश करेंगे अगर आप अपने प्रेम विवाह की बात अपने परिवार से करते हैं. आज भी लड़कियों को कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. यदि आप एक लड़की हैं और लव मैरिज करना चाहती हैं, तो आपको आत्मनिर्भर बनना होगा और फिर उनसे बात करनी चाहिए ताकि वे आपके भविष्य के बारे में बहुत परेशान न हो.
किसी बड़े की लें मदद
भारतीय समाज में रिश्तेदारों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है, प्रेम विवाह को सभी रिश्तेदार नहीं मानते हैं. ऐसे में आपको अपनी बातें किसी ऐसे मित्र से शेयर करनी चाहिए, जिससे आपके माता-पिता का बहुत अच्छा संबंध है और वह उनकी बात सुनते हों. वह रिश्तेदार आपके माता-पिता से उम्र में बड़ा होना चाहिए. वह आपके माता-पिता को भी मनाने में मदद करेगा अगर आप उन्हें अपने प्रेम विवाह के लिए राजी कर लेते हैं.
Also Read: काफी कोशिश के बाद नहीं कंसीव हो रहा बेबी तो, आजमाएं ये योगा…
सकारात्मक रहे और माहौल को करें सकारात्मक
जब आपको अपने प्रेम संबंधों की बात अपने माता-पिता से करनी हो तो यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आपके घर का वातावरण सही है या नहीं. आप अपने माता-पिता से इस बारे में धीरे-धीरे बात कर सकते हैं अगर घर में खुशी है. आप अपने प्रेमी को घर के किसी कार्यक्रम या छुट्टी पर भी अपने माता-पिता से मिलवा सकते हैं. इससे उन्हें एक दूसरे की जानकारी मिलेगी. अगर सब ठीक है, तो बात को आगे बढ़ाने का प्रयास करें.