संविधान बदलने व बचाने की विचारधाराओं के बीच हो रहा चुनाव

बोले कांग्रेस के महासचिव अविनाश पांडेय, हर वर्ग के अंदर जगी बदलाव की उम्मीद

0

विपक्षी दलों का बना इंडिया गठबंधन देश के लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के साथ खड़ा है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विपक्षी दलों ने भाजपा व उसके सहयोगी दलों पर हमला बोल दिया है. जनसभा, संगोष्ठी व मीडियाकर्मियों के बीच संवाद कर केंद्र व प्रदेश सरकार को सवालों से घेर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने सोमवार को इंडिया गठबंधन के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि चुनाव देश की जनता लड़ रही है. इस बदलाव की आंधी में निश्चित तौर पर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के नेतृत्व का अभिनंदन करना चाहूंगा, जिनके त्याग और नेतृत्व से हर वर्ग के अंदर बदलाव की आशा और उम्मीद जगी है.

कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. उसके प्रतिकार के रूप में देश व प्रदेश के अंदर सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है. मैं गठबंधन के सभी दलों का अभिनंदन करता हूं. विशेष तौर पर समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, किसान पार्टी, किसान यूनियन, जिनके आपसी सामंजस्य और समर्थन से सब बेहतर हो रहा है.

गंगा निर्मलीकरण के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ

यह अपने आप में दर्शाता है कि देश के जितने भी विपक्षी दल हैं, वे देश के लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के लिए साथ खड़े हुए हैं. संविधान बदलने की बात पीएम मोदी और उनके नेता लगातार कर रहे हैं. देश की जनता बदलाव करने जा रही है, इसलिए यह चुनाव संविधान को बचाने और संविधान को बदलने वाले दो विचारों के बीच में है. अविनाश पांडेय ने कहा कि वाराणसी में पीएम मोदी ने आकर कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है लेकिन जिस तरीके से 20000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है, वह किसी से छिपी नहीं है. स्थिति यह है कि आज मां गंगा का जल आचमन के लायक भी नहीं छोड़ा. गंगा निर्मलीकरण के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है. पिछले दिनों कोरोना काल में मां गंगा की जो दशा हुई, उससे गंगा मां भी दुखी हुई होंगी.

मंदिरों की चौखट पर सियासत के रहनुमा, मांग रहे जीत का आशीर्वाद

भगाएंगे बाहरियों को, बनारसियों को कराएंगे आजाद

अविनाश ने कहा जिस तरीके से बनारस में यहां के लोगों को उपेक्षित कर बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. यहां के लोगों को हटाकर बाहरी लोग कब्जा कर रहे हैं, जो बनारस की हमारी संस्कृति के खिलाफ़ है. यहां के हमारे परिवार जिन्होंने सदियों से यहां की संस्कृतियों परंपराओं को सुरक्षित रखा है. निश्चित रूप से चुनाव के बाद कांग्रेस यहां बदलाव करेगी. बाहरी लोगों को यहां से भगाकर आजादी के साथ बाबा के दरबार में दर्शन के लिए जो देश-विदेश से लोग आते हैं उनको यहां की संस्कृति से परिचित और अनुभव कराएंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More